सीकर. पोक्सो एक्ट के अपराधों में हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए सीनियर आईएएस नवीन जैन और अंजू रावत की टीम की ओर से राज्य भर में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं. जिसके चलते सीकर जिले के एक निजी संस्थान में गुड टच बैड टच के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया.
पढ़ेंः कोटाः नगर निगम में सिटी बस नहीं चलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल का कहना है कि पोक्सो एक्ट में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको रोकने के लिए बच्चों को गुड और बैड टच के बारे में विस्तार से बताया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से अपराध में कमी आएगी.