नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने के मामले में झुंझुनू जिले के गुड़ा गोड़जी निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें: टोंक: निवाई में 24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जिले में महिलाओं व नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम ने पॉक्सो एक्ट में आरोपी राहुल सैन को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: अलवर: नशे की सिरप और कैप्सूल बेचने के आरोप में युवक गिरफ्तार
थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 21 जनवरी को परिवादी ने थाने में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दी. इसमें बताया कि राहुल सैन नाबालिग का विद्यालय जाते समय पीछा कर छेड़छाड़ करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. बुधवार को झुंझुनू निवासी राहुल सैन (पुत्र-अनिल कुमार सैन) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से से पूछताछ जारी है.
रामगढ़ शेखावाटी में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने की मांग
सीकर के फतेहपुर में रामगढ़ शेखावाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने की मांग के समर्थन में चल रहा धरना चौथे दिन भी जारी रहा. नागरिकों के सामाजिक संगठन एकता मंच के तत्वावधान में धरना स्थल के पास गुुरुवार दोपहर में उपखण्ड कार्यालय के समक्ष नारा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. एकता मंच के अध्यक्ष और पार्षद मकसूद खान ने बताया कि उपखंड में एक हॉस्पिटल है और उसमें डॉक्टरों के पद भरे नहीं होने से यहां के लोगों को चूरू तथा फतेहपुर जाना पड़ता है. इससे समय और धन की बर्बादी होती है. साथ ही कई लोगों को समय पर उपचार नहीं मिलने से मौत हो जाती है. इससें पूर्व वक्ता मनफूल गोदारा, उमेश मिश्रा, एकता मंच संयोजक मकसूद खान आदि ने आमजन को चिकित्सकों के पद रिक्त होने के चलते हो रही परेशानी पर चिंता प्रकट करते हुए सरकार की ओर से जारी उदासीनता पर आक्रोश प्रकट किया. इस अवसर पर एकता मंच संयोजक पार्षद मकसूद खान, नगर भाजपा अध्यक्ष यतेन्द्र पारीक, सुरेन्द्र खटकड़, किसान यूनियन प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार राठी, जागृति मंच अध्यक्ष दिनेश भाकर, लोजपा के विधानसभा प्रभारी मनफूल गोदारा, संदीप भडिया, पूर्व भाजपा अध्यक्ष मनोज पडिहार, साजिद भाटी, महिलाएं व नागरिक मौजूद रहे.