सीकर. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने झारखंड चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि एक छोटे से राज्य के चुनाव परिणाम को देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जनादेश दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र सरकार ने हर वर्ग के हित के लिए काम किया है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि कांग्रेस का तो कोई सिद्धांत नहीं है. केरल में कांग्रेस मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन करती है. महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाती है. सत्ता पाने के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है.
पढ़ें- RU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
सीएम गहलोत पर साधा निशाना
सीकर सांसद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री NRC और CAA के विरोध में शांति मार्च निकाल रहे हैं. जबकि उन्होंने खुद ने ही पहले पत्र लिखा था कि पाकिस्तान से आए लोगों को नागरिकता दी जाए.