सीकर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोना की शुरुआती लहर में अच्छा परफॉर्म करने वाला सीकर भी इस लहर के कहर से नहीं बच पाया. सीकर में लगातार संक्रमित केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके मद्देनजर गुरुवार को शहर विधायक राजेंद्र पारीक और नगर परिषद सभापति जीवन खान ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कल्याण चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जांचा और अस्पताल स्टाफ के साथ बैठक की.
विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी अशोक चौधरी नियमित रूप से चिकित्सकों एवं स्टाफ के साथ बैठक ले रहे हैं. दूसरी लहर में आमजन को किसी प्रकार की कोई समस्या ना आये इसके लिए आज सभापति के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया है. पारीक ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित सांवली डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल को भी और विकसित किया जाएगा.
राजकीय कल्याण मेडिकल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केके वर्मा ने बताया कि जिस तरह से वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और पिछले 1 सप्ताह से कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. पहले सीकर में 100 सैंपल में शून्य या 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिलता था लेकिन अब प्रति 100 सैंपल पर 10 से 12 संक्रमित मिल रहे हैं. वर्मा ने कहा कि पहली लहर में सीकर की जनता काफी सतर्क थी वो कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे थे. लेकिन दूसरी लहर में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. जिसके चलते लगातार केसों में बढ़ोतरी हो रही है.