श्रीमाधोपुर (सीकर). मुनीम लोकेश कुमार शर्मा अपने एक साथी के साथ आईसीआईसीआई बैंक खण्डेला रोड पर 4 लाख 57 हजार रुपए जमा कराने आये थे. तभी बैंक के सामने एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और बेग छीन कर फरार हो गए.
पढ़ें- मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों कि तलाश शुरु कर दी हैं. इसी के साथ टीम बनाकर दबीश के लिए भी भेजी हैं. आरोपी खण्डेला रोड से फरार हुए हैं. वही बैंक के सामने व्यापारियों की भारी भीड़ विरोध के जमा थी. बता इससे पहले भी इसी तरह कि कई वारदातें सामने आ चुकी हैं.