नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना के राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज में छात्र संघ कार्यालय का उदघाटन किया गया. इसमें पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर मुख्य आतिथि के रुप में शामिल हुए. इस दौरान बाजौर ने छात्राओं को पेयजल के लिए आरओ सिस्टम देने की घोषणा की. वहीं छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी. बतया जा रहा है कि शनिवार को भी इस महिला कॉलेज में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
वहीं इस समारोह में गोपाल गोशाला के अध्यक्ष दौलतराम गोयल ने अध्यक्षता की. विशिष्ठ अतिथि पाटन प्रधान संतोष गुर्जर और पूर्व सरपंच केदार मल सैनी रहे. वहीं मुख्यक्ता एबीवीपी के प्रांत मंत्री होशियार सिंह मीणा रहे. इस दौरान भारी संख्या में छात्राएं भी मौजूद रहीं.
बाजौर ने शिक्षा के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना पर जोर दिया. कॉलेज में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ सिस्टम देने की घोषणा की. कॉलेज के विज्ञान भवन में आरओ सिस्टम नहीं होने से छात्राओं को पानी की परेशानी आ रही थी. प्राचार्य प्रो.एमसी सैनी ने प्रतिवेदन पेश किया. छात्रसंघ अध्यक्षा तनु सैनी ने अतिथियों का स्वागत कर मांग पत्र रखा. इस दौरान छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी.
यह भी पढ़ें- सीकरः अतिक्रमण हटाने को लेकर खंडेला में हुआ विरोध प्रदर्शन
इससे पहले अतिथियों ने छात्रसंघ कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया. छात्रसंघ परामर्शदाता प्रो.आरएन शर्मा सहित कॉलेज स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया. बताया जा रहा है कि इस महिला कॉलेज में शनिवार को सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होगी. जिनमें छात्राएं एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, समूह गायन और विचित्र वेषभूषा प्रतियोगिताएं में शामिल हो सकेंगी. वहीं प्रतियोगिताओं को लेकर छात्राओं और सांस्कृतिक प्रभारियों ने व्यापक तैयारियां की है.