ETV Bharat / state

सीकरः निजी बस और क्रूजर गाड़ी में टक्कर के दौरान 8 की मौत 24 हुए थे घायल, पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को किया गया सुपुर्द - sikar news

सीकर के खण्डेला में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक निजी बस और क्रूजर गाड़ी में भिड़ंत हो गई थी. जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और करीब 24 लोग घायल हो गए थे.

खण्डेला में भीषण सड़क हादसा, Horrific road accident in Khandela
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 4:00 PM IST

खण्डेला (सीकर). खाटूश्यामजी-रींगस सड़क मार्ग पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया था. जिसमे आठ लोगों की मौत हो गई थी और करीब 24 लोग घायल हो गए थे. मृत का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.

निजी बस और क्रूजर गाड़ी में भिड़ंत

ऐसे में गुरुवार को सभी मृत का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. रींगस डीवाईएसपी बलराम मीणा ने बताया कि रींगस और खाटूश्यामजी अस्पताल की मोर्चरी में रखे शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. गौरतलब है कि बुधवार को रींगस रोड पर संतोषपुरा गांव में निजी बस और क्रूजर गाड़ी में भिड़ंत हो गई थी. हादसे में गाड़ी में सवार आठ लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे.

जानकारी के अनुसार जयपुर से खाटूश्यामजी चलने वाली निजी बस खाटूश्यामजी जा रही थी. क्रूजर गाड़ी रींगस की तरफ आ रही थी. दोनों वाहन तेज स्पीड में होने और घुमाव होने के कारण एक दूसरे को देख नहीं पाए और आपस में भीड़ गए थे. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिनका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.

इन लोगों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को किया सुपुर्द

  • अनिल शर्मा (22), निवासी- दुल्हेपुरा
  • परमानंद (60), निवासी- दिल्ली
  • रामनिवास (60), निवासी- गाजियाबाद (यूपी)
  • अरविंद कुमार (60), निवासी- शाहपुरा (दिल्ली)
  • सुधीर गोयल, निवासी- गुड़गांव
  • सुनील गोयल लोनी, उत्तर प्रदेश
  • महेश कुमार बावलिया, रींगस
  • ओमप्रकाश पुत्र किशनलाल, भोपा

खण्डेला (सीकर). खाटूश्यामजी-रींगस सड़क मार्ग पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया था. जिसमे आठ लोगों की मौत हो गई थी और करीब 24 लोग घायल हो गए थे. मृत का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.

निजी बस और क्रूजर गाड़ी में भिड़ंत

ऐसे में गुरुवार को सभी मृत का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. रींगस डीवाईएसपी बलराम मीणा ने बताया कि रींगस और खाटूश्यामजी अस्पताल की मोर्चरी में रखे शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. गौरतलब है कि बुधवार को रींगस रोड पर संतोषपुरा गांव में निजी बस और क्रूजर गाड़ी में भिड़ंत हो गई थी. हादसे में गाड़ी में सवार आठ लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हो गए थे.

जानकारी के अनुसार जयपुर से खाटूश्यामजी चलने वाली निजी बस खाटूश्यामजी जा रही थी. क्रूजर गाड़ी रींगस की तरफ आ रही थी. दोनों वाहन तेज स्पीड में होने और घुमाव होने के कारण एक दूसरे को देख नहीं पाए और आपस में भीड़ गए थे. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी, जिनका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.

इन लोगों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को किया सुपुर्द

  • अनिल शर्मा (22), निवासी- दुल्हेपुरा
  • परमानंद (60), निवासी- दिल्ली
  • रामनिवास (60), निवासी- गाजियाबाद (यूपी)
  • अरविंद कुमार (60), निवासी- शाहपुरा (दिल्ली)
  • सुधीर गोयल, निवासी- गुड़गांव
  • सुनील गोयल लोनी, उत्तर प्रदेश
  • महेश कुमार बावलिया, रींगस
  • ओमप्रकाश पुत्र किशनलाल, भोपा
Intro:खण्डेला (सीकर)

शवों का पोस्टमार्टम करवा शव किये परिजनों के सुपुर्द

बीती रात रींगस खाटूश्याम जी मार्ग पर हुआ था हादसा

हादसे में आठ लोगो की हो गई थी मौत

एक दर्जन से अधिक लोगो हो गए थे घायल

तेज गति के कारण हुआ हादसाBody:खाटूश्यामजी-रींगस सडक मार्ग बुधवार को भीषण सडक हादसा हो गया था। जिसमे आठ लोगों की मौत हो गई थी। और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे। आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।रींगस डीवाईएसपी बलराम मीणा ने बताया कि रींगस और खाटूश्यामजी अस्पताल की मोर्चरी में रखे शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। गौरतलब है की बुधवार को रींगस रोड पर संतोषपुरा गाँव मे निजी बस और क्रूजर गाड़ी में भिड़ंत हो गयी थी। हादसे में गाड़ी में सवार आठ लोगों की मौत हो गयी थी। और दो दर्जन लोग घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार जयपुर से खाटूश्यामजी चलने वाली निजी बस खाटूश्यामजी जा रही थी । क्रूजर गाड़ी रींगस की तरफ आ रही थी दोनों वाहन तेज स्पीड में होने और धुमाव होने के कारण एक दूसरे को देख नहीं पाए और आपस में भीड़ गए थे। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी। जिनका आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इन लोगो के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को किया सुपुर्द
1. अनिल शर्मा (22) पुत्र बंशीधर शर्मा निवासी दुल्हेपुरा
2. परमानंद (60) पुत्र किशनलाल शर्मा निवासी दिल्ली
3. रामनिवास (60) पुत्र रूपराम शर्मा निवासी गाजियाबाद यूपी
4. अरविंद कुमार (60) पुत्र भोपाल सिंह जाट निवासी शाहपुरा दिल्ली
5. सुधीर गोयल निवासी गुड़गांव
6. सुनील गोयल लोनी उत्तर प्रदेश
7. महेश कुमार बावलिया रींगस
8. ओमप्रकाश पुत्र किशनलाल भोपा।

बाइट बलराम मीणा डीवाईएसपी रींगस Conclusion:खण्डेला (सीकर)

शवों का पोस्टमार्टम करवा शव किये परिजनों के सुपुर्द

बीती रात रींगस खाटूश्याम जी मार्ग पर हुआ था हादसा

हादसे में आठ लोगो की हो गई थी मौत

एक दर्जन से अधिक लोगो हो गए थे घायल

तेज गति के कारण हुआ हादसा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.