सीकर. जिले में लगागैंगवार और अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैं, मगर कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगती नजर नहीं आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक जिले में गैंगवार के खात्मे के लिये पुलिस लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिछले 2 महीने में पुलिस ने करीब 30 अवैध हथियार बरामद किए हैं.
इन सभी मामलों में पुलिस केवल उन्हीं लोगों को पकड़ कर अपना काम पूरा मान रही हैं जिनके पास से हथियार बरामद किये गये. जबकि कई बार अधिकारियों ने भी यह आदेश दिए हैं कि हथियार पकड़ने के बाद उसकी तह तक जाना जरूरी है. हथियार सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना तक पहुंच कर उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इसके बाद भी पुलिस एक भी मामले में इस तरह की कार्रवाई नहीं कर पाई हैं. गौरकरने वाली बात हैं कि पुलिस को यह जानकारी है कि दूसरे राज्यों से सीकर में हथियार लगातार सप्लाई हो रहे हैं बावजूद इसके पुलिस कोई ठोस कार्रवाई करने में सक्षम नहीं दिख रही हैं.
मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश से आते हैं हथियार
आपको बता दें कि सीकर जिले में सबसे ज्यादा अवैध हथियार मध्य-प्रदेश की भिंड और मुरैना इलाके से आते हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश से कई हथियार तस्कर यहां हथियार सप्लाई भी करते हैं, लेकिन आज तक पुलिस वहां से हथियार सप्लाई करने वालों में से किसी को भी पकड़कर नहीं पाई.
गौरतलब है कि सीकर जिले में गैंगवार और अवैध हथियारों का लगातार चलन बढ़ रहा हैं. यह कानून व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गए हैं. पुलिस हथियार तो समय-समय पर पकड़ती हैं लेकिन आज तक सरगना तक पुलिस नहीं पहुंच पाई. केवल जिसके पास हथियार मिलता है, उसे ही गिरफ्तार कर लिया जाता है.