फतेहपुर (सीकर). राजस्थान पुलिस और पर्यटन विभाग राजस्थान द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही कबीर यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए कोतवाली थाना पुलिस द्वारा रैली निकालकर जनता को बताया गया.
कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि कबीर यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द, पुलिस और लोगं के बीच तालमेल के लिए आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि कबीर यात्रा जयपुर से प्रारंभ होकर जैसलमेर तक जाएगी. यात्रा में 150 के लगभग आर्टिस्ट साथ रहेगें और प्रदेश में हर दिन नए शहर में देश के विख्यात वाणी कलाकारों द्वारा सूफी एवं कबीर संगीत की प्रस्तुति दी जाती है.
पढ़ेंः सीकर: छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा कर की आत्महत्या
संगीत से विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा अनेकता में एकता का संदेश दिया जा रहा है और विभिन्न प्रदेशों के बारे में जानने का भी मौका मिलेगा, जो कि शनिवार को फतेहपुर में त्रिवेणी भवन के सामने अपनी प्रस्तुति देगी. बता दें कि यात्रा के साथ पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र यादव, अतिरिक्त महानिदेशक राजीव दासोत, पुलिस अधीक्षक सीकर गगनदीप सिंगला और यात्रा के संयोजक अलवर पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर के आने की भी संभावना है.
कबीर यात्रा के वाणी कलाकार
- कालूराम बामणिया, मालवा
- भूरालाल मारवाड़ा, गुजरात
- हिमांशु वाजपेयी, लखनऊ
- कबीर कैफे, मुम्बई
- कासम खान, फलौदी
- गवरा देवी, बीकानेर
- वेदांत भारद्वाज, चेन्नई
- लक्ष्मणदास बाऊल, बंगाल
- महेशाराम, जैसलमेर
- मीरबसु बरकत खान, पूंगल
- राइजिंग मलंग, धर्मशाला
- शबनम बिरमानी, बैंगलुरू
- शकूर खान, जैसलमेर
- दापू खान, जैसलमेर
- स्मिता राव बैलूर, मुम्बई
- ओमप्रकाश नायक, बीकानेर