नीमकाथाना (सीकर) संसद शहीद जेपी यादव की 18वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कपिल मंडी स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर लगाया गया. जिसमें 221 युवाओं ने रक्तदान किया.
बता दें कि शहीद स्मारक पर सुबह 11.02 बजे मौन रखकर प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाए गए. शहीद पुत्र गौरव यादव, विधायक सुरेश मोदी, पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजौर, एसडीएम साधुराम जाट, तहसीलदार बृजेश कुमार, नपा उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष त्रिलोक दीवान, राजकुमार जोशी, दौलतराम गोयल, गिरधारी पंसारी, जिप सदस्य प्रवीण जाखड़, मोंटू कृष्णिया, पंस उपप्रधान महेन्द्र मांडिया, प्रमोदसिंह बाजौर, कृष्ण कुमार यादव, दिलीप यादव आदि लोग शामिल हुए.
पढ़ेंः CISF मना रही स्वच्छता पखवाड़ा, रक्तदान शिविर में जवानों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग
वहीं शिविर में एसएमएस अस्पताल जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में 221 युवाओं ने रक्तदान किया. शहीद जेपी यादव के परिवार के लोगों और महिलाओं ने भी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. उनकी पुण्यतिथि पर संसद शहीद जेपी यादव सीसै स्कूल में भी कार्यक्रम हुआ. शहीद वीरांगना प्रेमदेवी दिल्ली संसद भवन में हुए कार्यक्रम में शामिल हुई.
पढ़ेंः जयपुर में होमगार्ड जवानों ने किया रक्तदान, उत्साहवर्धन के लिए डीजी ने थपथपाई पीठ
पुण्यतिथि पर सजाया शहीद स्मारक
संसद शहीद जेपी यादव की 18वीं पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक और प्रतिमा को विशेष रूप से सजाया गया. सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने प्रभातफेरी निकाली साथ ही स्कूलों में संसद शहीद की याद में कई कार्यक्रम हुए.