सीकर. राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का गठन शनिवार को हो गया है. मंत्रिमंडल के गठन के दौरान सीकर जिले के श्रीमाधोपुर सीट से दूसरी बार चुनाव जीतने वाले झाबर सिंह खर्रा ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली.
झाबर सिंह खर्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व व मुख्यमंत्री भजन लाल का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुझे मंत्री पद के लिए उपयुक्त समझा." विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि "मैं मंत्री बनने के बाद प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखूंगा और मुझसे जो संभव होगा वो हर काम करूंगा."
दूसरी बार बने हैं विधायकः झाबर सिंह खर्रा सीकर जिले की श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह से 14459 मतों से जीत हासिल की है. खर्रा को 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम में 11810 मतों से कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह शेखावत ने चुनाव हराया था. झाबर सिंह खर्रा 2013 में पहली बार विधायक बने थे. उनके पिता हरलाल सिंह खर्रा भी पांच बार विधायक व एक बार मंत्री बने थे. मंत्री बने झाबर सिंह खर्रा श्रीमाधोपुर के भारणी गांव में परिवार के साथ रहते हैं. वो अपने सादगी भरे जीवन के लिए क्षेत्र में जाने जाते हैं. झाबर सिंह का बड़ा बेटा दुर्गा सिंह गांव में ही खेती करता है. वहीं, छोटा बेटा अजय सिंह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है.