सीकर. जिले में मौसम ने अचानक करवट ली और बुधवार को देर रात सीकर में कई इलाकों में बारिश हुई. शहर में बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया. इसके अलावा जिले के फतेहपुर तहसील के गांव में ओले भी गिरे. तेज गर्जना के साथ ओले गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
शादियों के सीजन की वजह से लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई तो कहीं ओले गिरने से कई जगह शादी के कार्यों में बाधा पहुंची.
ये भी पढ़े: प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने पर हर ओर उबाल
जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर गुरुवार सुबह का तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि तापमान में इतनी कमी नहीं आई है लेकिन सूरज नहीं निकलने और तेज हवा चलने की वजह से सर्दी का असर बढ़ा हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि जिले में अब अगले कुछ दिन तापमान में लगातार गिरावट होगी और कई जगह बारिश हो सकती है, इसके अलावा घना कोहरा भी छाया जाएगा.