नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीडीपीओ संजय चेतानी ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि स्तनपान के संरक्षण, प्रचार और सहयोग संबंधी महत्वपूर्ण पहलुओं पर जनसमुदाय का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रतिवर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है.
उनका कहना है कि इस वर्ष की विषयवस्तु स्वस्थ विश्व के लिए स्तनपान का समर्थन करें और स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए कोविड-19 एक सुअवसर है. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि विख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. बजरंग लाल बुंदेला ने उपस्थित सभी संभागियों को बताया कि मां का दूध नवजात के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है. साथ ही इस अवसर पर वेदांता समूह के सहयोगी संगठन हुमाना पीपुल टू पीपुल की कार्यकर्ता सुनीता ने स्तनपान के फायदे बताते हुए कहा कि मां का दूध पीने वाले बच्चे का मानसिक विकास अधिक होता है और बच्चा अधिक बुद्विमान होता है.
पढ़ें: बाड़मेर में विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को किया गया जागरूक
संगोष्ठी को महिला पर्यवेक्षक, अरुणा राजपूत, विमला वर्मा, सरोज इंदुलिया, बबिता कुमावत ने संबोधित किया. जिसके बाद उपस्थित सभी संभागियों को स्तनपान के विभिन्न लाभ, स्तनपान कराने की स्थिति और बच्चे को स्तनपान नहीं कराने से होने वाले नुकसानों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई.