दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ कस्बे में सोमवार को ग्राम पंचायत दांता परिसर में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई. जनसुनवाई करते हुए एसडीएम ने अधिकारियों को समस्याओं का समाधान शीघ्र करने के निर्देश दिए.
इस दौरान क्षेत्र में पेयजल की समस्या मुख्य रूप से सामने आई. जिसपर उपखंड अधिकारी ने बताया कि गर्मियों से पहले ही कस्बे में मीठे पानी की पर्याप्त सप्लाई शुरू हो जाएगी. इसके लिए जीणवास में ट्यूबेल के जरिए कस्बे में पानी पहुंचाया जाएगा.
पढ़ें: राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा- नामांकन और प्रचार के दौरान करें कोरोना गाइड लाइंस का पालन
कस्बे में स्थित झाड़ली तलाई में हो रहे अवैध बजरी खनन व पेड़ों की कटाई को लेकर उपखंड अधिकारी के पास शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे. जिस पर उपखंड अधिकारी ने उक्त भूमि के चारों तरफ तारबंदी करने के निर्देश दिए.
बिना मास्क लगाए लोगों के काटे चालान
खाटूश्यामजी कस्बे में प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना मास्क लगाए बाजार में घूम रहे लोगों के चालान काटे. सफाई निरिक्षक वीरेन्द्र सिंह चंदेलिया ने बताया कि बार-बार मास्क लगाने को लेकर लोगों को हिदायत दी गई है. लेकिन, बावजूद इसके कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं. बिना मास्क लगाए बाजार में नजर आने वाले लोगों के चालान काटे गए हैं.