ETV Bharat / state

पानी में फंसी स्कूल बस, डर से चीखने-चिल्लाने लगे बच्चे... - ETV Bharat Rajasthan Hindi News

सीकर के फतेहपुर में मंगलवार रात हुई भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे बुधवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस School Bus Stuck in Fatehpur) सड़क पर भरे पानी में फंस गई. पानी के बीचों बीच बस बंद होने से उसमें सवार बच्चों में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे डर चीखने-चिल्लाने लगे.

School Bus Stuck in Fatehpur
पानी में फंसी स्कूल बस
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 5:51 PM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कई स्थानों पर (Sikar Weather Update) मंगलवार रात को जमकर बरसात हुई. फतेहपुर में मूसलाधार बारिश हुई, जो बुधवार सुबह तक 59 एमएम दर्ज हुई. भारी बारिश से कस्बा एक बार फिर टापू में तब्दील नजर आया, जहां हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. वहीं, बस स्टैंड के पास स्कूल के बच्चों से भरी एक बस भी फंस गई. पानी के बीचों बीच बस बंद होने से उसमें सवार बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. बच्चे डर से चीखने-चिल्लाने लगे. बाद में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से उन्हें बाहर निकालकर स्कूल पहुंचाया गया.

कई घरों में घुसा पानी, बंद हुए बाजार : तेज बरसात से फतेहपुर के दर्जनों घरों में पानी अंदर तक घुस गया. वहीं, बाजार भी पानी से लबालब हो गए, जिससे व्यापार भी (Roads Became River in Fatehpur) ठप्प हो गया. ऐसे में लोगों ने एक बार फिर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया.

मूसलाधार बारिश के बाद पानी में फंसी स्कूल की बस...

जिलेभर में बरसे मेघ : मंगलवार देर रात को बरसना शुरू हुए बादल बुधवार अल सुबह तक (Flood Like Situation in Sikar) जिले के कई इलाकों में बरसते रहे. सीकर मौसम केंद्र के अनुसार श्रीमाधोपुर, धोद पाटन व दांतारामगढ़ को छोड़ मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक पूरे जिले में बारिश हुई. वहीं, फतेहपुर में 59 एमएम के अलावा लक्ष्मणगढ़ में 28, रामगढ़ शेखावाटी में 20, सीकर में 7 और खंडेला में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई.

सीकर जिले के फतेहपुर में मंगलवार देर रात करीब तीन बजे बारिश शुरू हुई और करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. इसके बाद भी बुधवार सुबह 6 बजे तक रुक-रुक कर बारिश जारी ही, जिससे छतरिया बस स्टैंड, आशाराम मंदिर, केके ट्रेवल्स की गली, सीकर रोड, साईं बाजार, पुराना सिनेमा हॉल, मंडावा अंडरपास, नवलगढ़ अंजरपास, बूबना स्कूल के पास, नादिनली प्रिंस की हवेली वाली गली सहित कई इलाकों में पानी भर गया. छतरिया बस स्टैंड, बावड़ी गेट सहित कई इलाकों में सैकड़ों दुकानों में पानी घुस गया. पानी भराव से कई इलाकों में व्यापार भी प्रभावित हुआ.

पढ़ें : Weather Forecast Rajasthan : जुलाई में 11 सालों में सबसे अधिक बारिश, फिर मानसून पकड़ेगा रफ्तार...15 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ

एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना : प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार इस दौरान गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, झालावाड़, झुंझुनूं व सीकर में मेघ गर्जन के साथ भारी बरसात होने के आसार हैं. जबकि अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, जयपुर, करौली, कोटा, राजसमंद, टोंक और उदयपुर में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर रुक-रुक कर पहले पखवाड़े यानी करीब 15 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है. फिलहाल, चार अगस्त से लौटने वाली भारी बारिश एकबारगी तीन से चार दिन तक जारी रहेगी.

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कई स्थानों पर (Sikar Weather Update) मंगलवार रात को जमकर बरसात हुई. फतेहपुर में मूसलाधार बारिश हुई, जो बुधवार सुबह तक 59 एमएम दर्ज हुई. भारी बारिश से कस्बा एक बार फिर टापू में तब्दील नजर आया, जहां हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. वहीं, बस स्टैंड के पास स्कूल के बच्चों से भरी एक बस भी फंस गई. पानी के बीचों बीच बस बंद होने से उसमें सवार बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. बच्चे डर से चीखने-चिल्लाने लगे. बाद में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से उन्हें बाहर निकालकर स्कूल पहुंचाया गया.

कई घरों में घुसा पानी, बंद हुए बाजार : तेज बरसात से फतेहपुर के दर्जनों घरों में पानी अंदर तक घुस गया. वहीं, बाजार भी पानी से लबालब हो गए, जिससे व्यापार भी (Roads Became River in Fatehpur) ठप्प हो गया. ऐसे में लोगों ने एक बार फिर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया.

मूसलाधार बारिश के बाद पानी में फंसी स्कूल की बस...

जिलेभर में बरसे मेघ : मंगलवार देर रात को बरसना शुरू हुए बादल बुधवार अल सुबह तक (Flood Like Situation in Sikar) जिले के कई इलाकों में बरसते रहे. सीकर मौसम केंद्र के अनुसार श्रीमाधोपुर, धोद पाटन व दांतारामगढ़ को छोड़ मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक पूरे जिले में बारिश हुई. वहीं, फतेहपुर में 59 एमएम के अलावा लक्ष्मणगढ़ में 28, रामगढ़ शेखावाटी में 20, सीकर में 7 और खंडेला में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई.

सीकर जिले के फतेहपुर में मंगलवार देर रात करीब तीन बजे बारिश शुरू हुई और करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. इसके बाद भी बुधवार सुबह 6 बजे तक रुक-रुक कर बारिश जारी ही, जिससे छतरिया बस स्टैंड, आशाराम मंदिर, केके ट्रेवल्स की गली, सीकर रोड, साईं बाजार, पुराना सिनेमा हॉल, मंडावा अंडरपास, नवलगढ़ अंजरपास, बूबना स्कूल के पास, नादिनली प्रिंस की हवेली वाली गली सहित कई इलाकों में पानी भर गया. छतरिया बस स्टैंड, बावड़ी गेट सहित कई इलाकों में सैकड़ों दुकानों में पानी घुस गया. पानी भराव से कई इलाकों में व्यापार भी प्रभावित हुआ.

पढ़ें : Weather Forecast Rajasthan : जुलाई में 11 सालों में सबसे अधिक बारिश, फिर मानसून पकड़ेगा रफ्तार...15 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ

एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना : प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार इस दौरान गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, झालावाड़, झुंझुनूं व सीकर में मेघ गर्जन के साथ भारी बरसात होने के आसार हैं. जबकि अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, जयपुर, करौली, कोटा, राजसमंद, टोंक और उदयपुर में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर रुक-रुक कर पहले पखवाड़े यानी करीब 15 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है. फिलहाल, चार अगस्त से लौटने वाली भारी बारिश एकबारगी तीन से चार दिन तक जारी रहेगी.

Last Updated : Aug 3, 2022, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.