सीकर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को सीकर पहुंचे. जहां जिले के शाकंभरी धाम में दर्शन करने के बाद वो झुंझुनू के लिए रवाना हुए. वहीं सीकर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनिया का स्वागत किया.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार काफी योजनाएं बनाती है लेकिन उनका सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पाता है.
पढ़ें: बारां : एक सप्ताह में तीन तलाक का दूसरा मामला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इसलिए हम प्रदेश में मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर अलग से काम करेंगे. जिससे आमजन को योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि मंडावा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा की जरूरत है. इसलिए वो कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.