सीकर. दिल्ली में चल रही किसान आंदोलन के समर्थन में सीकर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया. इस रैली में काफी संख्या में किसान भी शामिल हुए और केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग की.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ट्रैक्टर रैली पिपराली बाईपास से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र डोरवाल ने कहा कि पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से किसान दिल्ली की सड़कों पर बैठे हैं और तीन काले कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसके बाद भी केंद्र सरकार उनकी मांग मानने की बजाय आंदोलन को कमजोर करने में लगी है और लगातार किसानों के खिलाफ दमनकारी नीति अपना रही है.
यह भी पढ़ें. किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर में RLP ने निकाली ट्रैक्टर परेड
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने प्रदेश भर में ट्रैक्टर रैलियों का आयोजन किया है. अब शनिवार को होने वाले चक्का जाम में भी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे. सीकर जिले में जगह-जगह जाम किया जाएगा और केंद्र सरकार के कानूनों का विरोध किया जाएगा. इसके साथ-साथ अनिश्चितकाल के लिए टोल फ्री करवाए जा रहे हैं. इस ट्रैक्टर रैली में जिलेभर से काफी संख्या में आरएलपी के कार्यकर्ता और किसान पहुंचे.