फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर कस्बे के सदर थाना इलाके में बेसवा रोड पर सोमवार रात को आरएलपी प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महला पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. महला ने बताया कि बदमाशों ने फायरिंग व मारपीट कर गाड़ी में रखा पर्स और सामान ले गए. फिलहाल हमले में प्रदेश प्रवक्ता को चोट नहीं आई है. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. मंगलवार शाम को आरएलपी प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है.
आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महला ने बताया कि सोमवार रात को बेसवा में लोगों से मिलकर अपने गांव अलफसर जा रहे थे. इसी दौरान चनाणा जोहड़ा के पास पहुंचे तो वहां एक बिना नंबर वाली कैंपर गाड़ी थी. एक अल्टो कार भी पीछा कर रही थी. उन्होंने बताया कि बदमाश राकेश उर्फ खानूड़ा ने चनाणा जोहड़ा के पास मेरी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी और मुझे नीचे उतार लिया. इस दौरान बदमाशों ने पिस्टल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज की. बदमाशों ने पर्स, जरूरी कागजात और बैग छीन लिए.
पढ़ें- भरतपुर: जमीनी विवाद को लेकर व्यक्ति पर फायरिंग, आरबीएम अस्पताल में भर्ती
महला ने बताया कि सुबह वह थाने में रिपोर्ट देने आ रहा था, तब फिर रास्ते में बदमाश राकेश ने आगे गाड़ी लगाकर कहा कि रात वाला फायर खाली चला गया था. अगर तूने रिपोर्ट करने की कोशिश की, तो तूझे जान से मार दूंगा. इस मामले में सदर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि मामले की जानकारी सुबह 11 बजे मिली थी. शाम को रिपोर्ट आई है, एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है. जांच के बाद ही सच्चाई का पता लगेगा.
पढ़ें- अलवर: नीमराणा थाना क्षेत्र में गाड़ी पर फायरिंग, बाल-बाल बचा व्यापारी
आरएलपी के प्रदेश प्रवक्ता महिपाल महला ने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर है. नेताओं पर हमले होंगे तो फिर आमजन की तो बात ही क्या करें. उन्होंने कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आरएलपी आगे की रूपरेखा बनाएगी. महिपाल पर हुए हमले को लेकर आरएलपी अध्यक्ष व सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसपी व सदर थानाधिकारी से वार्ता कर जल्द गिरफ्तार करने को कहा है. राजस्थान विश्वविद्यालय लॉ कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष दौलत महला ने 24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.