खण्डेला (सीकर). जिले के रींगस नगरपालिका अध्यक्ष कैलाशचंद्र पारीक का अंतिम संस्कार किया गया. नगरपालिका अध्यक्ष कैलाशचंद्र पारीक की अंतिम यात्रा में जनसमूह शामिल हुआ. अंतिम संस्कार से पहले लोगों ने उनके निवास स्थान पर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान सभी लोगों की आंखें नम रही.
लोगों का कहना है कि आज हमने एक युग खो दिया. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष मील ने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष कैलाशचंद्र पारीक का निधन आमजन और कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. कैलाशचंद्र पारीक को क्षेत्र के विकास कार्यों में योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा.
पारीक की अंतिम यात्रा में खंडेला विधायक महादेव सिंह, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट सुभाष मील, पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, पूर्व आईपीएस रामदेव सिंह खेरवा, भामाशाह दातार सिंह महरोली सहित कस्बे व आसपास के लोग मौजूद रहे.
पढ़े- चाकसू : निमोड़िया रोड पर बह रहा पानी... दर्जनों गांवों का रास्ता बंद
पालिका बोर्ड के पार्षदों का कहना है कि पालिकाध्यक्ष हमेशा कस्बे के विकास के लिए समर्पित रहे हैं. अंतिम समय में भी इनके जेब में कस्बे के विकास से संबंधित कार्यों की सूची प्राप्त हुई थी. अध्यक्ष जी जहां भी बैठते थे, हमेशा कस्बे के विकास के मुद्दों पर ही चर्चा करते थे.