सीकर. जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके के एक राशन डीलर के खिलाफ राशन सामग्री में लाखों रुपए का घपला करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. आरोप है कि राशन डीलर में गांव में नहीं रहने वाले लोगों के नाम से भी राशन सामग्री उठा ली.
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणगढ़ जिला के डालमास गांव के राशन डीलर रामप्रसाद शर्मा और उसके बेटे मनीष सहित परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. आरोप है कि इन्होंने गांव के रहने वाले गोविंद राम और बंसी लाल के नाम से लंबे समय तक केरोसिन और राशन उठा लिया, जबकि उन्होंने राशन लिया नहीं. इन 2 लोगों ने मुकदमा दर्ज करवाया है, जिसमें यह भी आरोप लगाया है कि गांव के दर्जनों लोगों के नाम से उन्होंने फर्जी तरीके से राशन उठाया है.
पढ़ें- श्रीगंगानगर में किसान के साथ हनीट्रैप का मामला, एक महिला सहित 3 गिरफ्तार
गांव के लोग ऐसे हैं जो दूसरे शहर में रह रहे हैं, उनके नाम से भी राशन डीलर ने फर्जी तरीके से राशन उठाया है. मुकदमे में कई ऐसे लोगों ने नाम भी दिए गए हैं, जो सरकारी कर्मचारी है और उनके नाम से भी लंबे समय से राशन उठाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में राशन डीलर से और रसद विभाग से रिकॉर्ड मांगा गया है. उसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.