रींगस (सीकर). रींगस में एक विवाहिता को नशीली चाय पिलाकर उसको ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद रींगस थाने में विवाहिता की अश्लील क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला 21 अगस्त को दर्ज हुआ. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मामले की जांच दांतारामगढ़ थाना प्रभारी लाल सिंह यादव कर रहे थे. मामले को लेकर शनिवार को आरोपी जैतूसर की ढाणी बींसावाली निवासी भंवर बुड़ी पुत्र बंशीलाल, जो कि एक निजी स्कूल का पूर्व संचालक है और एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका सुशीला देवी को गिरफ्तार किया गया है.
थानाधिकारी लाल सिंह का कहना है कि मामले को लेकर जांच की जा रही है. आरोप है कि सुशीला देवी ब्यूटी पार्लर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा चला रही थी जिसकी जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है. गौरतलब है कि वार्ड नंबर सात रींगस निवासी विवाहिता ने रींगस थाने में 21 अगस्त को मामला दर्ज करवाया था और जांच दांतारामगढ़ एसएचओ लाल सिंह यादव कर रहे थे.
यह है मामला-
पीड़िता ने रींगस थाने में मामला दर्ज करवाया कि ब्यूटी पार्लर की संचालिका सुशीला ने उसका परिचय भंवरलाल बुडी निवासी जैतूसर से करवाया था. जिसने एक दिन उसे गाड़ी में बैठाकर सुशीला व भंवर लाल खाटूश्यामजी ले गए और वहां पर नशीली चाय पिलाकर अश्लील वीडियो बना ली गई.
वीडियो के जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल किया जाने लगा. मामले को लेकर पांच लाख भी ले लिए गए. जब आरोपी यहां तक भी बाज नहीं आया और अन्य लोगों से संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा तो पीड़िता को मजबूरन मामला दर्ज करवाना पड़ा.