ETV Bharat / state

दम तोड़ता सीकर के खंडेला को पहचान देने वाला गोटा उद्योग... - RAJASTHAN

गोटा उद्योग के कारण खंडेला की अपनी अलग ही पहचान थी. लेकिन सरकारी नीतियों और असहयोगात्मक रवैये ने इस उद्योग को चौपट कर दिया है. करीब दस दशक पहले प्रारंभ किया गया गोटा उद्योग, कारीगरों को नई तकनीकों का ज्ञान नहीं होने के कारण धीरे-धीरे दम तोड़ता नजर आ रहा है.

gota-udyog-sikar
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 11:21 PM IST

(खंडेला) सीकर. जिले के खण्डेला को गोटा उद्योग और ऊंचे पहाड़ों के कारण जाना जाता है. गोटा उद्योग के कारण खण्डेला की अपनी अलग ही पहचान थी. लेकिन, सरकारी नीतियों और असहयोगात्मक रवैये ने इस उद्योग को चौपट कर दिया है. करीब दस दशक पहले प्रारंभ किया गया गोटा उद्योग, कारीगरों को नई तकनीकों का ज्ञान नहीं होने के कारण धीरे-धीरे दम तोड़ता नजर आ रहा है.

दम तोड़ता गोटा उद्योग

बताया जाता है कि बहुत साल पहले यहां के नजीर विसायती ने बाहर से गोटा लाकर बेचना शुरू किया था. उन्होंने बाजार से एक गोटा मशीन लाकर निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया. यहां, का वातावरण शुष्क होने के कारण उत्पादन अच्छा होने लगा. मशीनों की संख्या बढ़ने लगी. एक व्यक्ति 8 से 10 मशीन आराम से चला सकता था. धीरे-धीरे कस्बे की आबादी इस उद्योग से जुड़ गई. यहां, तैयार होने वाला गोटा, बाजिया, आंकड़ा, फूल, राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, सूरत, उत्तर प्रदेश सहित अनेक बड़े शहरों में जाता था.

यह भी पढ़ेंः अजमेर के इस परिवार को देख सारे सरकारी दावे फेल नजर आते हैं...20 साल से झेल रहा गरीबी का दंश

दरअसल, गोटा के रूप और डिजाइन में आए बदलाव, जरी का काम बढ़ने, सरकार की ओर से उन्हें सहायता और नई तकनीकी जानकारी नहीं देने के कारण यह उद्योग धीरे धीरे बंद होने की कगार पर है. हालांकि, गोटा व्यापार संघ की ओर से उद्योग को जिंदा रखने के लिए भरपूर प्रयास किए गए. वो भी इसमें ज्यादा सफल नहीं हो सके. अधिकतर मशीनें अब कबाड़ हो चुकी हैं. लोगों ने बिजली व्यावसायिक कनेक्शन हटा दिए या उनको घरेलू में बदल लिया. पहले जहां हजारों मशीनें चलती थी, अब उनकी संख्या घटकर सिर्फ 50 तक सिमट गई हैं.

वहीं, गोटा मशीन चलने वाले कारीगर हैदर अली ने बताया दिनभर मेहनत करने के बावजूद ₹150 तक के लेबर की मजदूरी मिलती है. जिसे बिजली का खर्चा भी नहीं चलता. गोटा उद्योग से जुड़े लोगों ने या तो दूसरा धंधा शुरू कर दिया या कमाने के लिए बाहर चले गए. गोटा व्यापार संघ मंत्री सुरेश चौधरी ने बताया कि खण्डेला के मूल गोटे का काम तो अब शून्य के बराबर रह गया है. बाहर से गोटा लाकर व्यापार कर रहे हैं. कारीगरों को नई तकनीकों की जानकारी का अभाव, यातायात के साधनों का अभाव इस उद्योग की समाप्ति के प्रमुख कारण हैं.

(खंडेला) सीकर. जिले के खण्डेला को गोटा उद्योग और ऊंचे पहाड़ों के कारण जाना जाता है. गोटा उद्योग के कारण खण्डेला की अपनी अलग ही पहचान थी. लेकिन, सरकारी नीतियों और असहयोगात्मक रवैये ने इस उद्योग को चौपट कर दिया है. करीब दस दशक पहले प्रारंभ किया गया गोटा उद्योग, कारीगरों को नई तकनीकों का ज्ञान नहीं होने के कारण धीरे-धीरे दम तोड़ता नजर आ रहा है.

दम तोड़ता गोटा उद्योग

बताया जाता है कि बहुत साल पहले यहां के नजीर विसायती ने बाहर से गोटा लाकर बेचना शुरू किया था. उन्होंने बाजार से एक गोटा मशीन लाकर निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया. यहां, का वातावरण शुष्क होने के कारण उत्पादन अच्छा होने लगा. मशीनों की संख्या बढ़ने लगी. एक व्यक्ति 8 से 10 मशीन आराम से चला सकता था. धीरे-धीरे कस्बे की आबादी इस उद्योग से जुड़ गई. यहां, तैयार होने वाला गोटा, बाजिया, आंकड़ा, फूल, राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, सूरत, उत्तर प्रदेश सहित अनेक बड़े शहरों में जाता था.

यह भी पढ़ेंः अजमेर के इस परिवार को देख सारे सरकारी दावे फेल नजर आते हैं...20 साल से झेल रहा गरीबी का दंश

दरअसल, गोटा के रूप और डिजाइन में आए बदलाव, जरी का काम बढ़ने, सरकार की ओर से उन्हें सहायता और नई तकनीकी जानकारी नहीं देने के कारण यह उद्योग धीरे धीरे बंद होने की कगार पर है. हालांकि, गोटा व्यापार संघ की ओर से उद्योग को जिंदा रखने के लिए भरपूर प्रयास किए गए. वो भी इसमें ज्यादा सफल नहीं हो सके. अधिकतर मशीनें अब कबाड़ हो चुकी हैं. लोगों ने बिजली व्यावसायिक कनेक्शन हटा दिए या उनको घरेलू में बदल लिया. पहले जहां हजारों मशीनें चलती थी, अब उनकी संख्या घटकर सिर्फ 50 तक सिमट गई हैं.

वहीं, गोटा मशीन चलने वाले कारीगर हैदर अली ने बताया दिनभर मेहनत करने के बावजूद ₹150 तक के लेबर की मजदूरी मिलती है. जिसे बिजली का खर्चा भी नहीं चलता. गोटा उद्योग से जुड़े लोगों ने या तो दूसरा धंधा शुरू कर दिया या कमाने के लिए बाहर चले गए. गोटा व्यापार संघ मंत्री सुरेश चौधरी ने बताया कि खण्डेला के मूल गोटे का काम तो अब शून्य के बराबर रह गया है. बाहर से गोटा लाकर व्यापार कर रहे हैं. कारीगरों को नई तकनीकों की जानकारी का अभाव, यातायात के साधनों का अभाव इस उद्योग की समाप्ति के प्रमुख कारण हैं.

Intro:खण्डेला( सीकर)
खण्डेला को पहचान देने वाला गोटा उद्योग लुप्त होता जा रहा है
जहाँ हजारों मशीनों द्वारा व्यापार किया जाता था कस्बे में अब उनकी संख्या सिर्फ 50 तक सीमित
मशीने कबाड़ के रूप में
सरकार के सहयोग का अभाव, यातायात साधनों का अभाव, नई तकनीकों के आने से गोटा उद्योग लुप्त होता जा रहाBody:सीकर जिले के खण्डेला को गोटा उधोग व ऊंचे पहाड़ों के कारण जाना जाता है गोटा उद्योग के कारण खण्डेला की अपनी अलग ही पहचान थी। लेकिन सरकारी नीतियों और असहयोगात्मक रवैये ने इस उद्योग को चौपट कर दिया है लगभग 10 दशक पूर्व प्रारंभ किया गया गोटा उद्योग अब गोटा रूप में आए परिवर्तन ,यातायात के साधनों के अभाव में, कारीगरों को नई तकनीकों का ज्ञान नही होने के कारण धीरे-धीरे दम तोड़ता नजर आ रहा है बताया जाता है कि बहुत वर्षो पूर्व यहां के नजीर विसायती ने बाहर से गोटा लाकर बेचना शुरू किया था उन्होंने बाजार से एक गोटा मशीन लाकर निर्माण कार्य भी प्रारंभ किया। यहाँ का वातावरण शुष्क होने के कारण उत्पादन अच्छा होने लगा यहां मशीनों की संख्या बढ़ने लगी एक व्यक्ति 8 से 10 मशीन आराम चला सकता था धीरे-धीरे कस्बे की आबादी इस उद्योग से जुड़ गई। यहाँ तैयार होने वाला गोटा, बाजिया, आंकड़ा, फूल।राजस्थान के अलावा पंजाब ,हरियाणा, दिल्ली ,सूरत ,उत्तर प्रदेश सहित अनेक बड़े शहरों में जाता था। गोटा के रूप व डिजाइन में आए बदलाव , जरी का काम बढ़ने, सरकार की ओर से उन्हें सहायता व नई तकनीकी जानकारी नहीं देने के कारण यह उद्योग धीरे धीरे बंद होने की कगार पर है गोटा व्यापार संघ की ओर से उद्योग को जिंदा रखने के लिए भरपूर प्रयास किए गए वह भी इसमें ज्यादा सफल नहीं हो सके अधिकतर मशीनें अब कबाड़ हो चुकी है लोगों ने बिजली व्यावसायिक कनेक्शन हटा दिए या उनको धरेलू में बदल लिया पहले जहां हजारों मशीनें चलती थी अब उनकी संख्या घटकर मात्र 50 तक सिमट गई गोटा मशीन चलने वाले कारीगर हैदर अली ने बताया दिनभर मेहनत करने के बावजूद ₹150 तक के लेबर की मजदूरी मिलती है जिसे बिजली का खर्चा भी नहीं चलता गोटा उद्योग से जुड़े लोगों ने या तो दूसरा धंधा शुरू कर दिया या कमाने के लिए बाहर चले गए। गोटा व्यापार संघ मंत्री सुरेश चौधरी ने बताया कि खण्डेला के मूल गोटे का काम तो अब शून्य के बराबर रह गया है बाहर से गोटा लाकर व्यापार कर रहे हैं कारीगरों को नई तकनीकों की जानकारी का अभाव,यातायात के साधनों का अभाव इस उद्योग की समाप्ति के प्रमुख कारण है।
बाईट सुरेश कुमार चौधरी मंत्री गोटा व्यापार संघ
बाईट हैदर अली गोटा मशीन संचालन
बाईट मोहम्मद यूनुस गोटा व्यापारीConclusion:खण्डेला को पहचान देने वाला गोटा उद्योग समाप्ति की ओर
मशीनों को देखा जाता है अब कबाड़ के रूप में
अनेक व्यापारीयों ने छोड़ा गोटा उद्योग स्थापित किये अन्य उद्योग
मशीनों की संख्या अब 50 तक सीमित
जहाँ हजारों की संख्या में पहले मशीनों द्वारा कार्य किया जाता था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.