सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे 10 पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. निष्कासित तीन उम्मीदवार जो भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया और उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल सहित 10 पदाधिकारी शामिल हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी की प्रदेश अनुशासन समिति की अनुशंसा पर ऐसे सदस्यों को मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया.
पार्टी में ऐसे सदस्यों को पार्टी के संविधान की धारा 25 (9) में वर्णित नियमानुसार अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने एवं अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ उनका चुनाव हारने के लिए कार्य करने को पार्टी विरोधी गतिविधियां मानते हुए कार्रवाई की गई है. इसमें सीकर जिले के पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है.
इन पदाधिकारियों को किया निष्कासित : जिला अध्यक्ष पवन मोदी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश अनुशासन समिति की अनुशंसा पर पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, पूर्व जिला अध्यक्ष महेश शर्मा, उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल, फतेहपुर के पूर्व पालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा, फतेहपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनोद महला, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, पूर्व जिला मंत्री इस्लाम खान, रामगढ़ शेखावाटी मंडल अध्यक्ष यतेंद्र पारीक, जिला कार्यकारिणी सदस्य जगदीश राड़ व फतेहपुर नगर पालिका के पार्षद अनिल दंड को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.
मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूं कि इन बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया - श्रवण चौधरी : वहीं, इस कार्रवाई को लेकर बुधवार को फतेहपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रवण चौधरी ने कहा कि ये बागी नहीं हैं, बल्कि जिंदगी भर इनका यही काम रहा है. इनको जब भी टिकट नहीं मिला तो इन्होंने यही काम किया है. मैं तो बचपन से देख रहा हूं और मैं नहीं पूरा शहर और गांव देख रहा है कि फतेहपुर में कांग्रेस ने भाजपा को कभी नहीं हराया है. यहां तो भाजपा ने ही भाजपा को हराया है. भाजपा की यहां बड़े अंतर से जीत हो रही है और जिन्होंने घर को खत्म करने का काम किया है वो सब खत्म हो जाएंगे. मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूं कि इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है.