नीमकाथाना (सीकर). राजस्थान पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र यादव ने मंगलवार रात को नीमकाथान कोतवाली पुलिस थाने का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ मिटिंग कर कानून व्यवस्था की समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए. हार्डकोर अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए. वहीं सीकर में अपराध की प्रकृति और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों से जानकारी ली.
बता दें कि डीजीपी ने सीकर में हुए माकपा आंदोलन पर अधिकारियों से रिपोर्ट ली. बेहतर कानून व्यवस्था के लिए हरसंभव प्रयासों पर जोर दिया. पुलिस थानों पर विभिन्न अपराधों से जुड़ी फाइलों को जांचा. आईओ और कांस्टेबलों की समस्याएं सुनी. पुलिस अधिकारियों और जवानों को फिटनेश पर ध्यान देने के निर्देश दिए.
ये पढ़ें: TRANSFER: गहलोत सरकार ने जारी की 43 IPS अधिकारियों की तबादला सूची...जानें कौन कहां
वहीं पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वे करीब एक घंटे तक कोतवाली पुलिस थाने में रूके. उनके साथ आईजी एस सेंगाथिर, जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा, सीकर एसपी गगनदीप सिंगला, एएसपी दिनेश अग्रवाल, सीओ रामवतार सोनी और कोतवाल कमल कुमार भी मौजूद रहे.
ये पढ़ें: महिला ने अस्पताल के इंचार्ज को चप्पल से पीटा, वारदात CCTV में कैद
नीमकाथाना पहुंचने से पहले डीजीपी भूपेन्द्र यादव ने अजीतगढ़ पुलिस थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान अपराधों की फाइनल देखी. पुलिस थाने में कांस्टेबल और आईओ से अपराध और एसएचओ सवाईसिंह से कानून व्यवस्था से जुड़ी जानकारी ली. हार्डकोर अपराधियों पर अंकुश के निर्देश दिए. पुलिस थानों में जवानों के खाने और रहने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मैस का संचालन और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. जवानों को फिटनेश पर जोर दिया.