सीकर. जिले के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और भीषण गर्मी के बाद आज बरसात से मौसम सुहाना हो गया. रातभर चली धुल भरी हवाओं के बाद दोपहर को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और धूल से राहत दी. बुधवार सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा. दोपहर होते ही जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. हालांकि कुछ देर बाद बारिश तो थम गई लेकिन आसमान में बादल छाये रहे और हवाएं चलती रही.
जिससे लोगों को भीषण गर्मी में राहत मिली.बता दें कि इन दिनों जिले का पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा था, लेकिन बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बीच-बीच में हल्की धूप निकली लेकिन हवा में नमी और आसमान में बादलों की आवाजाही होने के कारण तपिश नहीं रही. बारिश ने आम जनमानस को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाई. पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और आंधी से भी लोगों को राहत मिली है.