नीमकाथाना (सीकर). राजकीय कपिल अस्पताल में मंगलवार को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत राज्य क्वालिटी कंट्रोल टीम ने निरीक्षण किया. मिशन निदेशक एनएचएम के निर्देश पर एचए की संयुक्त निदेशक डॉ.मनीषा चौधरी की टीम ने एक्सर्टनल असेसमेंट को पूरा किया.
टीम में दक्षता मेन्टर सीकर डॉ. सावित्री भामू, पीएमओ डॉ. गोपाल सिंह तंवर, डॉ. एलएन जाटोलिया, डॉ. शारदा मील थे. निरीक्षण में साफ-सफाई, भवन, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई. इसी के आधार पर अस्पताल की मार्किंग तय होगी. जिसके आधार पर चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार व बजट जारी किया जाएगा.
पढ़ें- बाड़मेर जिला कलेक्टर ने किया सिवाना उपखण्ड और पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण
स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों को नेशनल क्वॉलिटी मानकों के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए अस्पताल का चयन कायाकल्प कार्यक्रम के तहत किया है. मूल्यांकन के लिए कायाकल्प टीम कपिल अस्पताल आई थी. टीम ने अस्पताल के भवन, हाईजीन, सफाई, मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं व वेस्ट मैनेजमेंट का निरीक्षण किया. आपातकालीन वार्ड, जच्चा-बच्चा वार्ड, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, लेबररूम, एसएनसीयू को देखा.
लेबररूम, एसएनसीयू व वेस्ट मैनेजमेंट को सराहा
संयुक्त निदेशक डॉ. मनीषा चौधरी ने लेबररूम, एसएनसीयू व वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्थाओं व गुणवत्ता को सराहा. साफ-सफाई में सुधार के निर्देश दिए. मौसमी बीमारियों से सबंधित डिस्पले और प्रतिदिन टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कही.