खंडेला (सीकर). क्षेत्र में कोविड सेंटर खोलने का लगातार विरोध तेज हो रहा है. ऐसे में श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता द्वारा रींगस कस्बे के बीचों-बीच स्थित श्याम धर्मशाला का निरीक्षण कर वहां कोविड सेंटर बनाए जाने का निर्णय लिया गया था. जिसपर जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के इस निर्णय पर कस्बेवासियों ने विरोध जताते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी को ज्ञापन सौंपा.
कस्बेवासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा रींगस कस्बे के प्राचीन श्याम मंदिर के सामने स्थित श्याम धर्मशाला को कोविड सेंटर बनाना पूरी रींगस की जनता को महामारी के मुंह में धकेलने के समान है. क्योंकि श्याम धर्मशाला में बने हुए नलकूप से कस्बेवासी पेयजल किल्लत के चलते पानी भरकर लाते हैं.
पढ़ेंः धौलपुर: पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब कारखाने का किया भांडाफोड़
वहीं पर मोहल्ले के सभी छोटे बच्चे दिन भर घूमते रहते हैं. जिला प्रशासन के द्वारा घनी आबादी क्षेत्र में रींगस कस्बे की जनता के स्वास्थ्य को खतरे में डालकर कोविड सेंटर बनाने का लोगों ने जमकर विरोध किया और जारी किए गए आदेश वापस निरस्त नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.