सीकर. पहले चरण में जिले की पंचायत चुनाव के पहले चरण की तैयारियां लगागातार चल रही हैं. 6 पंचायत समितियों में चुनाव हो रहे हैं. इनमें से लक्ष्मणगढ़ पाटन, नीमकाथाना,पलसाना अजीतगढ़ और नेछवा शामिल हैं.
बता दें कि इन सभी पंचायत समितियों में नामांकन का काम पूरा हो चुका है. एडीएम ने बताया, कि सभी पंचायत समितियों में सरपंच के चुनाव ईवीएम से होने हैं. इसलिए ईवीएम का रेंडमाइजेशन भी कर लिया गया है. उन्होंने कहा, कि अगले 2 दिन में ईवीएम को ग्राम पंचायत के लिए तैयार कर दिया जाएगा.
पढ़ें: 'भारत तेरे टुकड़े होंगे', कहने वालों के साथ खड़ा होने वाला भी उतना ही दोषी : चौधरी
वहीं अलग-अलग पारियों में मतदान दल रवाना होंगे. एडीएम ने बताया, कि सीकर में दो जगह से मतदान दलों की रवानगी की जाएगी. इनमें एसके कॉलेज और आईटीआई शामिल हैं. वहीं एडीएम ने बताया, कि नेछवा, लक्ष्मणगढ़ और अजीतगढ़ के मतदान दल एसके कॉलेज से रवाना होंगे. इसके अलावा पलसाना, नीमकाथाना और पाटन के मतदान दल आईटीआई मैदान से रवाना होंगे.