सीकर. प्रयागराज से जयपुर तक संचालित होने वाली 12403/ 04 ट्रेन के बीकानेर तक विस्तार होने के बाद पहली बार (Prayagraj Bikaner Train reached Fatehpur) फतेहपुर पहुंची. इस मौके पर सांसद, स्थानीय जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारियों ने लोको पायलट का स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया. स्टेशन अधीक्षक इंतजार खान ने बताया कि उद्घाटन स्पेशल ट्रेन प्रयागराज से चलकर दोपहर 3:15 बजे फतेहपुर पहुंची. फतेहपुर पहुंचने पर सांसद नरेंद्र खीचड़, अपर मंडल रेल प्रबंधक अशोक मंगल, सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश सिंह जादौन, स्थानीय भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा, पूर्व प्रधान सुनीता कड़वासरा, रतन महर्षि, जितेंद्र कारगा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान सांसद नरेंद्र खीचड़ ने कहा कि मोदी सरकार की आठवीं वर्षगांठ पर फतेहपुर को ये सौगात मिली है. रेल मंत्री राजस्थान से होने की वजह से इलाके को नई रेलगाड़ियां मिल रही हैं, साथ ही सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह की डिमांड जनता के बीच से निकल कर आई है, वो रेल मंत्री तक पहुंचाई जाएगी ताकि यात्रियों को सुविधाएं मिल सके. अपर मंडल रेल प्रबंधक अशोक मंगल ने कहा कि ट्रेनों की संख्या अब बढ़ी है. धीरे-धीरे सुविधाओं में भी विस्तार किया जाएगा.
पढे़ें. Indian Railway News: जयपुर-प्रयागराज ट्रेन का बीकानेर तक हुआ विस्तार
आरक्षण बाबू की पोस्टिंग करने सहित कई तरह की सुविधाएं जल्द ही विकसित की जाएगी. इस दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष रामअवतार रूथला, पूर्व जिला महामंत्री पंकज शर्मा, रामसीसर मंडल अध्यक्ष विकास भास्कर, रामावतार बिजारनिया, जगदीश रॉड, जिला परिषद सदस्य सुभाष राड, गोवर्धन सिंह ठेकेदार, मामराज जाखड़, सुरेश टिड्डा, शंभू पारीक, रमेश भोजक, गुलाब अलबेला, संदीप झिरमिरिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
रेल चलाने और सुविधाएं बढ़ाने को लेकर ज्ञापन: फतेहपुर इलाके में रेल सुविधाओं का विस्तार करने और सुविधाएं बढ़ाने को लेकर कस्बे के नागरिकों ने सांसद नरेंद्र खीचड़ अपर प्रबंधक के नाम पर ज्ञापन देकर इलाके की सुध लेने की मांग की है. स्ट्रीट वेंडर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब अलबेला ने दिल्ली के लिए रोजना ट्रेन चलाने, चूरू लुधियाना ट्रेन को सीकर से चलाने और रेलवे स्टेशन पर स्थित आरक्षण खिड़की को 12 घंटे खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुविधाएं बढ़ाने और नई ट्रेन चलाने को लेकर ज्ञापन दिया गया.