सीकर. जिले के छात्रसंघ चुनाव में मतगणना के बाद आए परिणामों में छात्र संगठन एसएफआई ने कॉलेज प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान एसएफआई के छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर दिया गया. इसके विरोध में शिक्षक संघ शेखावत के नेताओं ने जिला कलेक्टर को गृह मंत्री के नाम ज्ञापन दिया. साथ ही दोषी अधिकारी को तत्काल रुप से हटाने की मांग की.
ज्ञापन देने के बाद छात्र संगठनों ने दोषियों को निलंबित करने के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक शहर और एसपी को हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतगणना के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा की गई गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच नहीं हो जाती और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
पढ़ें- प्रदेश के ये 25 बड़े अफसर कर रहे पोस्टिंग का इंतजार...
बता दें कि 28 अगस्त को श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में एसएफआई और स्कूल प्रशासन के बीच मतगणना में गड़बड़ी को लेकर विवाद हो गया था. इस बीच पुलिस प्रशासन ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया था. उसके बाद ही एसएफआई के छात्रों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था. ज्ञापन देकर छात्रों ने सभी पक्षों पर निष्पक्ष जांच की मांग की है.