सीकर. हर्ष पर्वत पर घूमने आए जयपुर जिले के पांच युवकों को मारपीट कर मुर्गा बनाने और उनका वीडियो वायरल करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके एक साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बाकी के 3 आरोपियों को रविवार देर रात गांव से गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें - बांसवाड़ा : कुएं के पास खेलते-खेलते पानी में डूब गए बच्चे, 3 की मौत
मामले की जांच अधिकारी गिरधारी लाल डिग्वाल ने बताया कि 23 जुलाई को जयपुर के पांच युवक हर्ष पर्वत पर घूमने आए थे. यहां से वापस लौटते वक्त आतरी गांव के पास 5 लोगों ने इनको रोक लिया. उन युवकों पर लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उनको मुर्गा बनाया और उनके साथ जमकर मारपीट की. इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पढे़ं - जमीनी विवाद को लेकर आधी रात घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट, पीड़ित परिवार दर-दर भटकने को मजबूर
आरोपी इतने पर ही नही रुके. उन्होंने मारपीट करने के बाद पुलिस को बुलाया और जयपुर के युवकों पर लड़कियों से छेड़छाड़ और शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करवा दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. रविवार देर रात पुलिस ने नरसी कॉलेर,रामनिवास, विकास और रामगोपाल को गिरफ्तार कर लिया.