सीकर. पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सीकर के जिला स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करेंगे. मोदी की इस लोकसभा चुनाव में सीकर संसदीय क्षेत्र में यह पहली सभा होगी.
इस सभा में जिले भर से भाजपा नेता, कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे. ऐसे में भाजपा का दावा है कि सभा में लाखों की संख्या में भीड़ आएगी. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा इस चुनाव में भाजपा की नैया पार लगा पाएगी.
मोदी विधानसभा चुनाव के दौरान भी 4 दिसंबर को सीकर आए थे. उस दौरान उन्होंने जिले के आठों विधानसभा प्रत्याशियों के साथ सभा की थी. जिले के सभी विधानसभा प्रत्याशियों के लिए मोदी ने वोट मांगे थे. लेकिन जिले में मोदी की सभा के बाद भी भाजपा एक भी विधानसभा सीट नहीं जीत पाई थी.
वहीं इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी को एक बार फिर से मोदी से उम्मीद है. इसलिए देखना यह होगा कि क्या इस बार लोकसभा चुनाव में मोदी की सभा से भाजपा सीट निकाल पाएगी. विधानसभा चुनाव में भाजपा के बड़े स्टार प्रचारक सीकर में कोई विशेष नहीं कर पाए थे. भाजपा को सीकर सीट पर मोदी लहर का सबसे बड़ा सहारा है. इसलिए मोदी की सभा के बाद सीकर के समीकरण क्या होंगे. यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.