सीकर. जिला परिषद सभागार में आयोजना समिति की बैठक हुई. जिसमें वार्षिक योजना की प्रगति और वार्षिक कार्य के अनुमोदन पर चर्चा हुई. प्रत्येक विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से विभिन्न समस्याओं और ग्रामीण क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही अधूरे पड़े विकास कार्य को लेकर भी चर्चा हुई.
जिला प्रमुख अपर्णा रोलन ने बताया, कि यह इस सत्र की अंतिम मीटिंग थी. जिसमें विभागवार अधिकारियों-कर्मचारियों से समस्याओं के निराकरण और जो विकास कार्य हो रहे हैं, उनके बारे में चर्चा की गई.
पढ़ेंः सीकर में जामिया लाठीचार्ज और सीएए के विरोध में मुस्लिम महिलाएं सड़क पर, प्रशासन अलर्ट
जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने बताया, कि आयोजना समिति की इस सत्र की अंतिम बैठक थी. इसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई. विभागवार अधिकारियों को विकास कार्यों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए.
आयोजना समिति की मीटिंग जिला प्रमुख अपर्णा रोलन की अध्यक्षता में हुई. मीटिंग में जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव, जिला परिषद सीईओ जेपी बुनकर और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और आयोजना समिति के सदस्य मौजूद रहे.