दांतारामगढ़ (सीकर). पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर को मतदान होंगे. ऐसे में इस मतदान को और दिलचस्प बनाने के लिए सरपंच पद के उम्मीदवार चुनावी मैदान के दगंल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बता दें कि पहले चरण में 28 सितंबर को पिपराली पंचायत समिति के 26 ग्राम पंचायतों के चुनाव हो चुके हैं.
वहीं अब 3 अक्टूबर को होने वाले मतदान में 1 लाख 49 हजार 31 मतदाता मतदान करेंगे. जो 196 सरपंच पद, 30 सरपंचों और 245 वार्डपंचों को चुनेंगे. इस बार मोटलावास की सामान्य सीट पर सरपंच प्रभू सिंह गोगावास, पूर्व सरपंच सावरमल जाट, पूर्व सरपंच सुरजाराम कुमावत और मनाराम धायल सहित एक महिला राज कंवर मैदान में है.
पढ़ेंः कृषि कानूनों की जगह प्रदेश में अलग कृषि अध्यादेश लाने की तैयारी, सोनिया गांधी ने दिए निर्देश
दांता ग्राम पंचायत में विकास की बात करे तो पूर्व सरपंच कितना ही दावा करे, लेकिन कस्बे में गंदे पानी की निकासी, नालियों के खस्ता हाल, सड़कों के हालात और कस्बे के मुख्य बाजार में बरसाती पानी का भराव इन समस्याओं का अब तक कोई भी सरपंच हल नहीं कर सका है. ऐसे में इस मतदाता उसी को वोट देंगे, जो इस समस्या का समाधान कर सकेंगे. इस बार यह पंचायत सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. इस पंचायत में 29 वार्डों में 14 हजार 308 मतदाता हैं, जो 6 सरपंचों के भाग्य का फैसला करेंगे.
अभी चुनावी चौपाल पर कर रहे हैं हार जीत का फैसला
सरपंच और पंचों के लिए मतदान 3 अक्टूबर को होगा. 3 अक्टूबर को मतों के द्वारा मतदाता पंच और सरपंचों के भाग्य का फैसला करेंगे. लेकिन इससे पहले चुनावी चौपालों पर अपने-अपने प्रत्याशियों की हार-जीत के कयास लगाए जा रहे हैं. आम चौपालों और चाय-पान की दुकानों पर समूह में बैठे लोग हार जीत का गणित बैठा रहे हैं.
दीवारों पर चुनाव पोस्टरों का राज तो हाईटेक हो रहा प्रचार
सरपंच पद के दावेदार चुनावी दंगल को प्रचार के माध्यम से चुनाव को हाईटेक बनाने में रात-दिन एक करते हुए चुनावी रंगत को परवान पर चढ़ाने के लिए तत्पर दिख रहे हैं. प्रत्येक माध्यम से मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं.
पढ़ेंः जोधपुर : मंदबुद्धि बता पति ने मुंडन कर पत्नी को घर से निकाला...महिला थाने में मामला दर्ज
चुनाव पर प्रशासन की पैनी नचर
पुलिस थाना दांतारामगढ़ और पुलिस थाना खाटूश्यामजी चुनावों के प्रचार और 3 अक्टूबर को शांतिपूर्ण मतदान हो, इसके किए पुलिस थाने के प्रभारी हिम्मत सिंह दांतारामगढ़ तहसील समिति की 26 पंचायतों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील और खाटूश्यामजी थाना प्रभारी पूजा पूनिय 4 पंचायतों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त नजर रखे हुए हैं.