नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में मंगलवार को पटवार संघ के पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार के साथ हुए समझौतों को लागू नहीं करने पर सद्बुद्धि यज्ञ करने का निर्णय लिया है. साथ ही इस संबंध में पटवार संघ के अध्यक्ष जय सिंह मीणा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी साधुराम जाट को भी ज्ञापन सौंपा गया. समझौतों को लागू नहीं करने पर पटवार संघ शनिवार से उपखंड कार्यलय पर सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करेगा.
पढ़ें: गहलोत सरकार कोरोना उपचार प्रबंधन के नाम पर आंकड़ों का खेल खेलकर जनता को गुमराह कर रही हैः भाजपा
ज्ञापन के जरिए बताया गया है कि राजस्थान सरकार और राजस्थान पटवार संघ के बीच समय-समय पर वेतन सुधार आदि के संबंध में समझौते हुए. लेकिन, राज्य सरकार संघ से हुए समझौते को ना तो लागू नहीं कर रही है और ना ही पटवार संघ की वेतन विसंगतियां में सुधार के लिए कोई नीतिगत निर्णय ले रही है. इस कारण संपूर्ण राज्य के पटवारियों में नाराजगी है. इसलिए पटवार संघ ने निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में उपखंड कार्यालय के आगे राजस्थान पटवार संघ सरकार सद्बुद्धि यज्ञ आयोजन करेगा. साथ ही अगर राज्य सरकार ने पटवार संघ की मांगों का जल्द निस्तारण नहीं किया तो बैठक आयोजित कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी और उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी.
पढ़ें: भरतपुर: आमजन की समस्याओं को लेकर भाजपा का 'हल्ला बोल' प्रदर्शन
पटवार संघ के अध्य्क्ष जय सिंह मीणा ने बताया कि सरकार और पटवार संघ के बीच हुए समझौते को लागू नहीं करने पर रोष है. शनिवार तक अगर पटवार संघ की मांगें नहीं मानी गई तो पटवार संघ शनिवार से सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करेगा.