नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना में सावन महीने के अंतिम सोमवार और रक्षाबंधन पर्व पर इंद्र देव मेहरबान हैं. सुबह से ही क्षेत्र में जमकर बारिश हुई. वहीं बारिश होने से मावंडा क्षेत्र के बालाजी नगर में बने रेलवे अंडरपास में पानी भरने से एक ओवरलोड ट्रक फंस गया.
जिले के नीमकाथाना में सोमवार की सुबह झमाझम बारिश हुई. बारिश से आमजन को राहत मिली तो वहीं किसानों के चहरों पर भी रौनक देखने को मिली. यह बारिश फसलों के लिए अमृत साबित होगी. दूसरी ओर बारिश से निचले इलाकों को पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मावंडा क्षेत्र के बालाजी नगर में बने रेलवे अंडरपास में पानी भरने से ओवरलोड ट्रक फंस गया. जिसको ग्रामीणों की मदद से निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. सीकर: अमर हैं शेखावाटी के शहीद, प्रतिमाओं को राखी बांधने आती हैं बहनें
वहीं अंडरपास के नीचे पानी भरने से नीमकाथाना से डाबला जाने वाला रास्ता बंद हो गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरपास में पानी भरने से आए दिन वाहन फंस जाते हैं. कई बार तो बड़े हादसे होने से बच गए. ग्रामीणों ने बताया कि इस की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर, CM, रेल मंत्री तक को ज्ञापन दे चुके हैं पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें. कोराना नियंत्रण कार्यों की समीक्षा के लिए सीकर पहुंचे प्रभारी सचिव
गौरतलब हो कि पिछले साल एक स्कूल बस इस अंडरपास में फंस गई थी. जिसके बाद स्कूली को बड़ी मुश्किल से बचाया गया था. ग्रामीणों की मांग की है कि जल्द से जल्द अंडरपास में पानी भराव की समस्या का समाधान किया जाए. जिससे को राहत मिल सके. हालांकि, अंडरपास में पानी निकालने के लिए पंप सेट लगाए हुए हैं. जिससे अंडरपास में भरे पानी को निकाला जाता है.