फतेहपुर (सीकर). अवैध मादक पदार्थों (Narcotics) के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 21 क्विंटल डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा है, जो कि रांची झारखण्ड से नागौर ले जाया जा रहा था. पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने कोतवाल उदय सिंह यादव के नेतृत्व में बुधगिरी मंड़ी के पास औचक निरीक्षण किया तो एक ट्रक चालक गाड़ी में भरे माल के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद पुलिस ने उसे चैक किया तो चावल की भूसी के नीचे डोडा पोस्त छुपा हुआ मिला.
जिस पर पुलिस ने ट्रक चालक हरियाणा के कुंजपुर करनाल निवासी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया और 123 कट्टों में भरे हुए 21 क्विंटल 100 ग्राम डोडा पोस्त को अपने कब्जे में ले लिया.
झारखण्ड से नागौर जा रहा था ट्रक
पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पता चला कि रांची, झारखण्ड के सोनू नाम के व्यक्ति ने माल भरवाकर नागौर भेजा था. अब मामले की जांच सदर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत को सौंपी गई है.
पढें: दौसा: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई, 2 गिरफ्तार
बता दें कि झारखण्ड से आया ट्रक बेरोकटोक के इतने नाकों को पार करते हुए सीकर होते हुए फतेहपुर तक पहुंच गया, लेकिन किसी ने भी कुछ नहीं पूछा. ट्रक के ड्राइवर फतेहपुर से एन.एच. 58 का रास्ता चुनते हैं. जहां पर नागौर तक कोई भी पुलिस चौकी और थाना नहीं है. ऐसे में उन्हें कोई नहीं रोकता है. अगर ट्रक फतेहपुर से पार चला जाता तो बेरोकटोक नागौर पहुंच जाता और नशा का कारोबार जारी रहता. लेकिन अब पुलिस एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.