सीकर. कोरोना वायरस के खतरे के बीच सीकर जिले से अभी तक राहत की खबर है. सीकर जिले में अभी तक कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. सीकर के पड़ोसी जिलों में बढ़ रहे खतरे को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार देर रात जिले की सभी सीमाएं सील करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पड़ोसी जिलों में जाने के लिए पहले से जारी किए गए सभी पास भी निरस्त कर दिए हैं.
प्रशासन का दावा है कि सीकर जिले में अब तक 17 लाख लोगों का सर्वे और स्क्रीनिंग करवाई जा चुकी है. राहत की बात यह है कि सीकर जिले में अभी तक कोरोना ने दस्तक नहीं दी है. जिले के पड़ोसी जिलों चूरू और झुंझुनू में कोरोना मरीज मिले हैं. इसलिए सीकर के जिला प्रशासन ने चूरू, झुंझुनू और हरियाणा जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर का रामगंज क्षेत्र बना CORONA का एपीसेंटर, सरकार ने तैयार किया ये एक्शन प्लान
साथ ही इन जिलों के लिए जारी किए गए सभी पास निरस्त कर दिए गए हैं. वहीं प्रशासन ने यह भी आदेश जारी किए हैं कि जो बैंक शाखाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवा रही है, उनको भी बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि जिले में 17 हजार लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इसके साथ ही सैंपल लेने का काम भी लगातार जारी है.
आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ रहे है. जिसके चलते अब आंकड़ा 413 तक पहुंच गया है. अगर आज की बात करें तो आज ही आज में प्रदेश से 30 नए मामले सामने आए है. जिनमें झुंझुनू से 7 केस मिले हैं.