दांतारामगढ़ (सीकर). खाटूश्यामजी की निवासी प्रियांशी शेरावत के रोलबॉल में नेशनल खेलकर कस्बे में वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत में लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया.
खिलाड़ी प्रियांशी और उनके पिता छोटूराम शेरावत का नगरपालिका अध्यक्ष ममता मुंडोतिया ने स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया. इस अवसर पर खेल प्रेमियों ने पुष्पवर्षा के साथ जुलूस को गाजे-बाजे के साथ श्याम मंदिर लेकर पहुंचे. जहां प्रियांशी ने भगवान के दर्शन कर खुशहाली की कामना की.
यह भी पढ़ें- राज्य सरकार ने 5 चिकित्सकों को लगाया जेके लोन अस्पताल में, अब एचओडी भी बदलेंगे
गौरतलब है कि प्रियांशी महिला स्कूल की तरफ से गोवाहाटी में आयोजित रोलबॉल नेशनल प्रतियोगिता मे कांस्य पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रही.