ETV Bharat / state

सीकर में खिलाड़ी का हुआ भव्य स्वागत, रोलबॉल नेशनल में कांस्य पदक जीतकर लौटी हैं प्रियांशी - dantaramgarh sikar latest news

सीकर की रहने वाली प्रियांशी शेरावत हाल ही में रोलबॉल में नेशनल खेलकर वापस अपने गांव लौटी हैं. उन्होंने प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है. गांव वापस लौटने पर जिले में उनका भव्य स्वागत किया गया.

sikar latest news, प्रियांशी शेरावत रोलबॉल नेशनल प्लेयर, दांतारामगढ़ सीकर खबर, सीकर ताजा हिंदी खबर, dantaramgarh sikar latest news, priyanshi sherawat sikar
प्रियांशी शेरावत का हुआ जोरदार स्वागत
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 2:38 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). खाटूश्यामजी की निवासी प्रियांशी शेरावत के रोलबॉल में नेशनल खेलकर कस्बे में वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत में लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया.

प्रियांशी शेरावत का हुआ जोरदार स्वागत

खिलाड़ी प्रियांशी और उनके पिता छोटूराम शेरावत का नगरपालिका अध्यक्ष ममता मुंडोतिया ने स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया. इस अवसर पर खेल प्रेमियों ने पुष्पवर्षा के साथ जुलूस को गाजे-बाजे के साथ श्याम मंदिर लेकर पहुंचे. जहां प्रियांशी ने भगवान के दर्शन कर खुशहाली की कामना की.

यह भी पढ़ें- राज्य सरकार ने 5 चिकित्सकों को लगाया जेके लोन अस्पताल में, अब एचओडी भी बदलेंगे

गौरतलब है कि प्रियांशी महिला स्कूल की तरफ से गोवाहाटी में आयोजित रोलबॉल नेशनल प्रतियोगिता मे कांस्य पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रही.

दांतारामगढ़ (सीकर). खाटूश्यामजी की निवासी प्रियांशी शेरावत के रोलबॉल में नेशनल खेलकर कस्बे में वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत में लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया.

प्रियांशी शेरावत का हुआ जोरदार स्वागत

खिलाड़ी प्रियांशी और उनके पिता छोटूराम शेरावत का नगरपालिका अध्यक्ष ममता मुंडोतिया ने स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया. इस अवसर पर खेल प्रेमियों ने पुष्पवर्षा के साथ जुलूस को गाजे-बाजे के साथ श्याम मंदिर लेकर पहुंचे. जहां प्रियांशी ने भगवान के दर्शन कर खुशहाली की कामना की.

यह भी पढ़ें- राज्य सरकार ने 5 चिकित्सकों को लगाया जेके लोन अस्पताल में, अब एचओडी भी बदलेंगे

गौरतलब है कि प्रियांशी महिला स्कूल की तरफ से गोवाहाटी में आयोजित रोलबॉल नेशनल प्रतियोगिता मे कांस्य पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रही.

Intro:शेरावत का तोरणद्वार पर किया जोरदार स्वागत

रोलबॉल मे नेशनल खेलकर लोटी है शेरावत

दांतारामगढ़(सीकर)

सीकर जिले के खाटूश्यामजी की लाडली प्रियांशी शेरावत के रोलबॉल मे नेशनल खेलकर कस्बे मे लोटने पर तोरणद्वार पर जोरदार स्वागत किया।तोरणद्वार पर डीजे के साथ खिलाडी प्रियांशी व उसके पिता छोटूराम शेरावत का नगरपालिका अध्यक्ष ममता मुंडोतिया ने स्मृति चिन्ह देकर व दुपट्टा ओढाकर अभिनन्दन किया।Body:इस अवसर पर खेलप्रेमियों ने पुष्पवर्षा के साथ जुलूस के रूप मे गाजे बाजे के साथ श्याम मंदिर लेकर गये जहां प्रियांशी ने दर्शनकर खुशहाली की कामना की।Conclusion:गौरतलब है कि प्रियांशी ने महला स्कूल की तरफ गोवाहाटी मे आयोजित रोलबॉल नेशनल प्रतियोगिता मे कास्य पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रही है।स्वागत समारोह के दौरान पार्षद ममता देवी,सहायक निदेशक सतत साक्षरता प्रमोद शर्मा,रवि स्वामी,पुरूषोत्तम कुमावत,सत्यनारायण रंगलालका,रूपनारायण वशिष्ठ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष कैदार जांगिड़,कृष्ण कुमार शर्मा,विकास सोनी,शायर मुंडोतिया,भाजपा नेता सुरेश मील,महिपाल काजला,योगेश सोनी,रमजान खान,ऋषि जांगिड़, राकेश रामूका,सरदार पूनिया, प्रभात ताखर सहित सैंकडो खेलप्रेमी मौजूद थे।

सीताराम मीना
ईटीवी भारत
दांतारामगढ(सीकर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.