ETV Bharat / state

सीकर में मुस्लिम युवाओं ने उर्दू बचाने के लिए 60 किलोमीटर पैदल यात्रा निकाली, DM को सौंपा ज्ञापन - Save urdu movement in sikar

सीकर में गुरुवार को मुस्लिम समाज की ओर से चल रहे उर्दू बचाओ आंदोलन के तहत युवाओं ने 60 किलोमीटर पैदल यात्रा निकाली. जिसमें समाज के सैकड़ों युवा जिले के फतेहपुर कस्बे से रवाना होकर जिला मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज, sikar news, rajasthan news
मुस्लिम युवाओं ने उर्दू बचाने के लिए निकाली पैदल यात्रा
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 7:37 PM IST

सीकर. जिले में मुस्लिम समाज की ओर से चल रहे उर्दू बचाओ आंदोलन के तहत मुस्लिम युवाओं ने 60 किलोमीटर पैदल यात्रा निकाली है. जिसमें समाज के सैकड़ों युवा जिले के फतेहपुर कस्बे से रवाना होकर सीकर जिला मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

मुस्लिम युवाओं ने उर्दू बचाने के लिए निकाली पैदल यात्रा

जिसमें मुस्लिम समाज की मांग है कि लंबे समय से राज्य सरकार उर्दू के साथ खिलवाड़ कर रही है और उर्दू के पद समाप्त किए जा रही हैं. इसके साथ-साथ पांचवी तक के बच्चों को उर्दू पढ़ाने से वंचित किया जा रहा है और 2008 से लेकर अब तक मदरसा पैराटीचर को स्थाई नहीं किया गया है.

उर्दू बचाओ आंदोलन के तहत चूरू के रहने वाले ठाकुर शमशेर भालू खान पिछले 20 दिनों से पैदल यात्रा निकाल रहे हैं और वे शुरू से दांडी तक जाएंगे. समाज के युवाओं का कहना है कि 20 दिन से लगातार पैदल यात्रा चल रही है लेकिन उसके बाद भी सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है. इसलिए उस पैदल यात्रा के समर्थन में यह यात्रा निकाली गई है.

पढ़ें: झुंझुनू में पंचायती राज चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारियां शुरू, जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण सम्पन्न

मुस्लिम समाज के युवाओं का कहना है कि उनके नौ विधायक मौजूदा कांग्रेस सरकार में है लेकिन कोई भी उनकी पैरवी नहीं कर रहा है. जबकि उनके समाज का 100 फीसदी वोट कांग्रेस को मिलता है. समाज के लोगों का कहना है कि लंबे समय से कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है जो कि मुस्लिम समाज को कुछ भी नहीं दे रही है. इन्होंने पंचायत चुनाव में कांग्रेस का बहिष्कार करने की बात कही है. इसके साथ-साथ चेतावनी दी है कि अगर 21 नवंबर तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आमरण अनशन किया जाएगा.

सीकर. जिले में मुस्लिम समाज की ओर से चल रहे उर्दू बचाओ आंदोलन के तहत मुस्लिम युवाओं ने 60 किलोमीटर पैदल यात्रा निकाली है. जिसमें समाज के सैकड़ों युवा जिले के फतेहपुर कस्बे से रवाना होकर सीकर जिला मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

मुस्लिम युवाओं ने उर्दू बचाने के लिए निकाली पैदल यात्रा

जिसमें मुस्लिम समाज की मांग है कि लंबे समय से राज्य सरकार उर्दू के साथ खिलवाड़ कर रही है और उर्दू के पद समाप्त किए जा रही हैं. इसके साथ-साथ पांचवी तक के बच्चों को उर्दू पढ़ाने से वंचित किया जा रहा है और 2008 से लेकर अब तक मदरसा पैराटीचर को स्थाई नहीं किया गया है.

उर्दू बचाओ आंदोलन के तहत चूरू के रहने वाले ठाकुर शमशेर भालू खान पिछले 20 दिनों से पैदल यात्रा निकाल रहे हैं और वे शुरू से दांडी तक जाएंगे. समाज के युवाओं का कहना है कि 20 दिन से लगातार पैदल यात्रा चल रही है लेकिन उसके बाद भी सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है. इसलिए उस पैदल यात्रा के समर्थन में यह यात्रा निकाली गई है.

पढ़ें: झुंझुनू में पंचायती राज चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारियां शुरू, जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण सम्पन्न

मुस्लिम समाज के युवाओं का कहना है कि उनके नौ विधायक मौजूदा कांग्रेस सरकार में है लेकिन कोई भी उनकी पैरवी नहीं कर रहा है. जबकि उनके समाज का 100 फीसदी वोट कांग्रेस को मिलता है. समाज के लोगों का कहना है कि लंबे समय से कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है जो कि मुस्लिम समाज को कुछ भी नहीं दे रही है. इन्होंने पंचायत चुनाव में कांग्रेस का बहिष्कार करने की बात कही है. इसके साथ-साथ चेतावनी दी है कि अगर 21 नवंबर तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आमरण अनशन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.