खंडेला (सीकर). थाने के गांव बहू जी की ढाणी में 29 जनवरी को खेत में मुरलीधर जांगू का शव चारपाई पर मिला था. पुलिस ने 48 घंटो में हत्या के मामले में आरोपी रामेश्वरलाल जांगू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक मुरलीधर के खेत के पड़ोस में रहता था और पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी रामेश्वरलाल ने मुरलीधर की खेत में चारपाई पर सोते हुए नाक, मुंह और पसलियों में चोट पहुंचकर हत्या कर दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने बताया कि मृतक मुरलीधर जांगू का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया था. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से हत्या होने की पुष्टि हुई है, जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना अधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
सामने आया है कि आरोपी रामेश्वरलाल का पूर्व में कैलाश के साथ झगड़ा हुआ था. करीब ढाई साल पहले कैलाश ने मारपीट की थी. इस बात को लेकर उसके मन में रंजिश थी. उसी रंजिश का बदला लेने के लिए रामेश्वरलाल ने मुरलीधर की खेत में बनी झोपडी में मुंह और नाक और पसलियों में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी.
पुलिस ने रामेश्वरलाल से कठोरता से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी आदतन शराबी है और पूर्व में भी आपराधिक कृत्य में पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आएगी मुरलीधर की जीभ दातों में दबी हुई थी और पसलियां टूटी हुई थी और लीवर में भी चोट पाई गई थी. आरोपी को गिरफतार कर लिया गया.