ETV Bharat / state

सीकर के खंडेला में 9 दिसंबर से शुरू होगा मुंसिफ कोर्ट...जिला न्यायधीश ने किया दौरा - खंडेला में जिला न्यायधीश का दौरा

मुंसिफ कोर्ट खोलने को लेकर जिला न्यायधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता खंडेला दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल भवन और उदयपुरवाटी रोड स्थित सरकारी विद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया. मुंसिफ कोर्ट 9 दिसंबर से पंचायत समिति के गेस्ट हाउस में शुरू होगा.

Sikar news, Munsiff court starts, District Judge visit i
सीकर के खंडेला में 9 दिसंबर से मुंसिफ कोर्ट शुरू
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 10:35 PM IST

खंडेला (सीकर). मुंसिफ कोर्ट खोलने लेकर जिला न्यायधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता खंडेला दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल भवन और उदयपुरवाटी रोड स्थित सरकारी विद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया. मुंसिफ कोर्ट 9 दिसम्बर से पंचायत समिति के गेस्ट हाउस में शुरू होगा. बताया जा रहा है कि जब तक मुंसिफ कोर्ट के लिए भवन बनकर तैयार नहीं हो जाता है, तब तक मुंसिफ कोर्ट पंचायत समिति के गेस्ट हाउस में चलाया जाएगा. इसको लेकर जिला न्यायाधीश ने भवन की व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.

साथ ही उन्होंने मुंसिफ कोर्ट के लिए स्थाई भवन के लिए तहसील परिसर में स्थित जगह का भी निरीक्षण किया है. खंडेला में मुंसिफ कोर्ट खोलने की मांग वकील काफी लंबे समय से कर रहे थे, जिसको लेकर वकीलों ने अनेकों बार ज्ञापन भी सौंपे थे. अब वकीलों कि मांग पूरी होने वाली है. वकील सुभाष नेहरा ने बताया मुंसिफ कोर्ट खोलने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी.

यह भी पढ़ें- किसानों से वार्ता के लिए केंद्र सरकार ने बहुत देर कर दी : सीएम गहलोत

इस दौरान सीजीएम सुमरथ लाल मीणा, विकास अधिकारी अजय कुमार आर्य, वकील सुभाष नेहरा, सुनिल पारिक, भजनराम, अशफाक खान, राजेन्द्र मीणा, बसंत वर्मा, बनवारी लाल जांगू, विजय शर्मा सहित अन्य वकील उपस्थित रहे.

खंडेला (सीकर). मुंसिफ कोर्ट खोलने लेकर जिला न्यायधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता खंडेला दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल भवन और उदयपुरवाटी रोड स्थित सरकारी विद्यालय भवन का भी निरीक्षण किया. मुंसिफ कोर्ट 9 दिसम्बर से पंचायत समिति के गेस्ट हाउस में शुरू होगा. बताया जा रहा है कि जब तक मुंसिफ कोर्ट के लिए भवन बनकर तैयार नहीं हो जाता है, तब तक मुंसिफ कोर्ट पंचायत समिति के गेस्ट हाउस में चलाया जाएगा. इसको लेकर जिला न्यायाधीश ने भवन की व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.

साथ ही उन्होंने मुंसिफ कोर्ट के लिए स्थाई भवन के लिए तहसील परिसर में स्थित जगह का भी निरीक्षण किया है. खंडेला में मुंसिफ कोर्ट खोलने की मांग वकील काफी लंबे समय से कर रहे थे, जिसको लेकर वकीलों ने अनेकों बार ज्ञापन भी सौंपे थे. अब वकीलों कि मांग पूरी होने वाली है. वकील सुभाष नेहरा ने बताया मुंसिफ कोर्ट खोलने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी.

यह भी पढ़ें- किसानों से वार्ता के लिए केंद्र सरकार ने बहुत देर कर दी : सीएम गहलोत

इस दौरान सीजीएम सुमरथ लाल मीणा, विकास अधिकारी अजय कुमार आर्य, वकील सुभाष नेहरा, सुनिल पारिक, भजनराम, अशफाक खान, राजेन्द्र मीणा, बसंत वर्मा, बनवारी लाल जांगू, विजय शर्मा सहित अन्य वकील उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.