दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी नगरपालिका क्षेत्र में हाईकोर्ट के फैसले के बाद कस्बे के दो मार्गों के चौड़ीकरण की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है. जिसको लेकर जिला कलेक्टर यज्ञमित्र सिंह देव के आदेश के बाद नगरपालिका की ओर से टीम गठित की गई. जिनके नेतृत्व में सार्वजनिक विभाग के द्वारा तीन साल पहले हुए सर्वे कर तैयार नक्शे के अनुसार नगरपालिका चौड़ाई करण मार्ग को चिंहित करने का कार्य बुधवार को शुरू किया गया.
नगरपालिका के जेईएन दिनेश चांदा, एसआई वीरेन्द्र सिंह और कनिष्ठ लिपिक विजयपाल बाजिया की टीम ने पुरानी ग्राम पंचायत भवन के पास से सड़क पर चिंहित करने का काम शुरू किया. कस्बे में चिंह लगाने का कार्य शुरू होते ही लोगों में हड़कंप मच गया. धीरे-धीरे वहां लोगों की भीड़ लग गई. वहीं नगरपालिका द्वारा चिंहित निशान लगाने की प्रक्रिया देखने लगे.
पढ़ें- बिजली की समस्या से लोग परेशान, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
गौरतलब है कि हाईकोर्ट में रामनारायण योगी की दायर याचिका पर कस्बें में दो प्रमुख मार्ग पुरानी पंचायत से मोदी चौक तक और अस्पताल चौराहें से लामियां तिराहें तक के रास्तों को 40 फीट चौड़ा किया जायेगा. हाल ही में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को चालीस फीट रास्ता चौड़ा होने की जानकारी दी थी. जिसके पश्चात नगरपालिका ने चालीस फीट रास्ते को चौडे़ करने को लेकर चिंहित लगाने का कार्य शुरू किया है.