खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला नगर पालिका ने कस्बे में धड़ल्ले से अवैध निर्माण और अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बता दें कि पालिका प्रशासन सोमवार को हरकत में आया और जैन मोहल्ले में निर्माणाधीन एक इमारत को ध्वस्त किया. वहीं, इससे पहले पालिका ने निर्माणाधीन इमारत के मालिक को नोटिस देकर निर्माण कार्य रुकवाया था.
जानकारी के अनुसार इमारत के मालिक रामगोपाल शर्मा की ओर से निर्माण स्वीकृति नहीं चाहने और फाइल निरस्त किए जाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाने के बाद पालिका के दस्ते ने रविवार को कार्रवाई की. वहीं, इसके साथ ही पालिका दस्ते ने वार्ड नंबर-19 में स्थित काला दरवाजा के पास सार्वजनिक चौक में भी कार्रवाई कर चौक को अतिक्रमण मुक्त करवाया.
अधिशाषी अधिकारी सुरेश चौहान ने बताया की कस्बे में 2 अवैध निर्माण और एक अतिक्रमण की शिकायत मिली थी. जिस पर सभी को नोटिस जारी किए गए थे. उन्होंने बताया कि नोटिस की तय सीमा के बाद भी अतिक्रमण और अवैध निर्माण नहीं हटाने पर पालिका दस्ते ने कार्रवाई की है. वहीं, कार्रवाई के दौरान कार्यवाहक तहसीलदार, पालिका ईओ सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.