दांतारामगढ़ (सीकर). खाचरियावास सीएचसी में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में मेडिकल संसाधनों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भामाशाहों ने सहयोग करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य मेडिकल उपकरणों के लिए आर्थिक सहयोग किया था. इसी के तहत सोमवार को 31 ऑक्सीजन सिलेंडरों की खेप दांतारामगढ़ मुख्यालय पहुंची, जिसको क्षेत्रीय विधायक ने हरी झंडी दिखाकर खाचरियावास के किए रवाना किया.
यह भी पढ़ें- कांस्टेबल की पिटाई video viral : नागौर के रोल थाने के कांस्टेबल की जमकर हुई धुनाई...मंथली वसूलने के लगे आरोप
ऑक्सीजन सिलेंडर दांतारामगढ़ मुख्यालय पर पहुंचने के पश्चात विधायक वीरेंद्र सिंह ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर खाचरियावास में बनाए गए कोविड सेंटर के लिए रवाना किया. इस दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि भामाशाह के सहयोग से कोविड सेंटर के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य उपकरण आए हैं, जिनको कोविड मरीजों के इलाज के लिए खाचरियावास में बनाए गए कोविड सेंटर में उपयोग में लिया जाएगा. विधायक ने ऑक्सीजन सिलेंडर एवं मेडिकल उपकरणों के लिए सहयोग करने वाले दांतारामगढ़ क्षेत्र के समस्त भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया और उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां और विधायक द्वारा भामाशाह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
विधायक ने ली समीक्षा बैठक
क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली और क्षेत्र में कोरोना के लेकर किए जा रहे चिकित्सा एवं प्रशासनिक कार्यों की जानकारी ली और समस्त प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
एसडीएम ने निर्माण कार्य को यथास्थिति रखने के दिए निर्देश
जिला दांतारामगढ़ के दांता कस्बे के वार्ड नंबर 21 में दो पक्षों में सार्वजनिक चौक में निर्माण कार्य को लेकर काफी समय से दोनों परिवारों में विवाद चल रहा है. जिसको लेकर ग्राम पंचायत ने नोटिस जारी कर निर्माण कार्य नहीं करने की हिदायत दी थी और उपसरपंच कैलाश कुमावत ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया था. सोमवार को उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां और तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा वार्ड नंबर 21 में विवादित स्थान पर निरीक्षण करने पहुंचे और नोटिस देने के बाद भी विवादित स्थान पर निर्माण कर रहे श्यामसुंदर खेतान सहित दूसरे पक्ष रामवतार बाईस्या को ग्राम पंचायत द्वारा विवादित स्थल को लेकर फैसला करने तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करने के लिए हिदायत दी गई.