फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर कस्बे के पंचायत समिति सभागार में बुधवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई. जनसुनवाई में विधायक हाकम अली खां ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ आमजन की सुनवाई की और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जनसुनवाई में सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली विभाग की सामने आई. वहीं, तार ढीले होने से लेकर पोल बदलने और अधिकारियों के रवैये को लेकर लोगों ने काफी शिकायतें की.
जनसुनवाई की खास बात यह रही कि जनसुनवाई में आमजन से ज्यादा जनप्रतिनिधियों ने शिकायतें दर्ज करवाई. विधायक हाकम अली खां ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जन भावना के अनुरूप पारदर्शी और संवेदनशील वातावरण में आमजन की सुनवाई और त्वरित समाधान हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है.
पढ़ें: सीकर: नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में एमआरएस मीटिंग का हुआ आयोजन, मीटिंग में लिए गए कई अहम निर्णय
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी परिवादी आता है तो उससे नम्रता से बात की जाएं और उसको संतुष्ट किया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो जिम्मेदारी दे रखी है. उसका सही तरीके से निर्वहन करें.
जनसुनवाई के दौरान मिली शिकायतों पर विधायक ने कहा कि अगली जनसुनवाई के पहले सारी समस्याओं का समाधान हो जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा अधिकारी दफतरों से बाहर निकल कर जनता की सुध लें.
इसके अलावा जनसुनवाई में बिजली के पोल बदलने, लाइन शिफट करनी, बिजली कटौति, अतिक्रमण, पेयजल, सड़क संबंधी शिकायतें मिली. विधायक ने संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए. इस दौरान नपा अध्यक्ष मुश्ताक नजमी, प्रधान शांति देवी, बीडीओ सुनील ढाका सहित कई लोग मौजूद रहे.