ETV Bharat / state

सीकर: रीगंस नगर पालिका में गणतंत्र दिवस और बाबा श्याम जी के मेले को लेकर हुई बैठक

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 9:29 PM IST

सीकर के रींगस नगर पालिका के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस और बाबा श्याम के मेले को लेकर गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अनेक मद्दों पर चर्चा की गई. इस बैठक में पार्षद अमित शर्मा, अखिलेश भातरा, खेमराज धाबाई, योगेन्द्र भामू, अशोक कुमावत सहित अनेक पार्षद मौजूद रहे.

Sikar news, सीकर की खबर
गणतंत्र दिवस और बाबा श्याम जी के मेले को लेकर हुई बैठक

रींगस (सीकर). जिले की रींगस नगर पालिका के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस और बाबा श्याम के मेले को लेकर गुरुवार को पालिकाध्यक्ष हरीशंकर निठारवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पार्षदो ने विकास कार्य और लाइटों का कार्य अपने ही वार्ड में ज्यादा करवाने का हवाला देते हुए पालिकाध्यक्ष को घेरा.

गणतंत्र दिवस और बाबा श्याम जी के मेले को लेकर हुई बैठक

बाबा श्याम के वार्षिक मेले में आने वाले श्याम भक्तों को रींगस स्थित श्याम बाबा के दर्शन से भक्तों को वंचित किये जाने को लेकर पार्षद विष्णु गंगावत ने कहा कि वाहनों को पुलिस प्रशासन की ओर से भैंरुजी मोड़ पर बैरिकेडिंग लगाकर ना रोका जाए. इसके लिए नगर पालिका की ओर से जिला कलेक्टर को पत्र लिखा जाना चाहिए. इससे श्याम भक्त रींगस स्थित बाबा श्याम के दर्शन भी कर पायेंगे और भक्त परेशान भी नही होंगे.

पढ़ें- सीकर: पलसाना पंचायत समिति की 29 पंचायतों में मतदान कल, 133 बूथों पर होगा मतदान

वहीं, गणतंत्र दिवस अस्तपाल मैदान में ही करवाने पर जोर दिया. अन्य पार्षदो ने भी दूसरी जगहों पर गणतंत्र दिवस आयोजित करवाने की बात कही. लेकिन अंत में पालिकाध्यक्ष ने निर्णय किया कि पिछले साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस राआउमा विद्यालय के खेल मैदान में मनाया जाएगा.

पालिकाध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने कहा कि शहर के अनेक वार्डों में विकास के कार्य हुए है, सभी वार्डों में लाइटें भी लगी है. एक सवाल के जवाब में पालिकाध्यक्ष हरीशंकर निठारवाल ने बताया कि विगत कार्यकाल में 1757 लाइटें आई थी, इनमें से 1540 तो विभिन्न वार्डों में लगा दी गई, लेकिन इनमें से 217 लाइटों का पता नही है. इस पर योगेन्द्र भामू और विष्णु गंगावत ने कहा कि यह घपला बड़ा है, ऐसे में इसकी एसीबी से जांच होनी ही चाहिए. इस बैठक में अनेक कार्यों को लेकर हल्की नोंक झोंक भी हुई.

इस दौरान पार्षद अशोक कुमावत ने पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल को अंगुली नीचे करके बात करने को कहा तो पालिकाध्यक्ष आक्रोशित हो उठे उन्होंने पार्षद से कहा कि यदि मेरे से लड़ना है तो बोर्ड से बाहर आकर सड़क पर लड़ों. इससे पहले शहरी सरकार में अनेक पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में विकास कार्यो पर जोर दिया. इस मौके पर पार्षद अमित शर्मा, अखिलेश भातरा, खेमराज धाबाई, योगेन्द्र भामू, अशोक कुमावत सहित अनेक पार्षद मौजूद रहे.

रींगस (सीकर). जिले की रींगस नगर पालिका के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस और बाबा श्याम के मेले को लेकर गुरुवार को पालिकाध्यक्ष हरीशंकर निठारवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पार्षदो ने विकास कार्य और लाइटों का कार्य अपने ही वार्ड में ज्यादा करवाने का हवाला देते हुए पालिकाध्यक्ष को घेरा.

गणतंत्र दिवस और बाबा श्याम जी के मेले को लेकर हुई बैठक

बाबा श्याम के वार्षिक मेले में आने वाले श्याम भक्तों को रींगस स्थित श्याम बाबा के दर्शन से भक्तों को वंचित किये जाने को लेकर पार्षद विष्णु गंगावत ने कहा कि वाहनों को पुलिस प्रशासन की ओर से भैंरुजी मोड़ पर बैरिकेडिंग लगाकर ना रोका जाए. इसके लिए नगर पालिका की ओर से जिला कलेक्टर को पत्र लिखा जाना चाहिए. इससे श्याम भक्त रींगस स्थित बाबा श्याम के दर्शन भी कर पायेंगे और भक्त परेशान भी नही होंगे.

पढ़ें- सीकर: पलसाना पंचायत समिति की 29 पंचायतों में मतदान कल, 133 बूथों पर होगा मतदान

वहीं, गणतंत्र दिवस अस्तपाल मैदान में ही करवाने पर जोर दिया. अन्य पार्षदो ने भी दूसरी जगहों पर गणतंत्र दिवस आयोजित करवाने की बात कही. लेकिन अंत में पालिकाध्यक्ष ने निर्णय किया कि पिछले साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस राआउमा विद्यालय के खेल मैदान में मनाया जाएगा.

पालिकाध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने कहा कि शहर के अनेक वार्डों में विकास के कार्य हुए है, सभी वार्डों में लाइटें भी लगी है. एक सवाल के जवाब में पालिकाध्यक्ष हरीशंकर निठारवाल ने बताया कि विगत कार्यकाल में 1757 लाइटें आई थी, इनमें से 1540 तो विभिन्न वार्डों में लगा दी गई, लेकिन इनमें से 217 लाइटों का पता नही है. इस पर योगेन्द्र भामू और विष्णु गंगावत ने कहा कि यह घपला बड़ा है, ऐसे में इसकी एसीबी से जांच होनी ही चाहिए. इस बैठक में अनेक कार्यों को लेकर हल्की नोंक झोंक भी हुई.

इस दौरान पार्षद अशोक कुमावत ने पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल को अंगुली नीचे करके बात करने को कहा तो पालिकाध्यक्ष आक्रोशित हो उठे उन्होंने पार्षद से कहा कि यदि मेरे से लड़ना है तो बोर्ड से बाहर आकर सड़क पर लड़ों. इससे पहले शहरी सरकार में अनेक पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में विकास कार्यो पर जोर दिया. इस मौके पर पार्षद अमित शर्मा, अखिलेश भातरा, खेमराज धाबाई, योगेन्द्र भामू, अशोक कुमावत सहित अनेक पार्षद मौजूद रहे.

Intro:खण्डेला (सीकर)

रींगस नगरपालिका बोर्ड की बैठक सम्पन्न

बैठक में विकास कार्यों को लेकर अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा

गणतंत्र दिवस और बाबा श्याम के मेले को लेकर भी हुई चर्चा

नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिलीBody:खण्डेला (सीकर) सीकर जिले की रींगस नगरपालिका के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस और बाबा श्याम के मेले को लेकर बैठक पालिकाध्यक्ष हरीशंकर निठारवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में पार्षदो ने विकास कार्य ,लाइटो का कार्य अपने ही वार्ड में ज्यादा करवाने का हवाला देते हुए पालिकाध्यक्ष को घेरा। बाबा श्याम के वार्षिक मेले में आने वाले श्याम भक्तों को रींगस स्थित श्याम बाबा के दर्शनो से भक्तों को वंचित किये जाने को लेकर पार्षद विष्णु गंगावत ने कहा की वाहनो को पुलिस प्रशासन द्वारा भैंरुजी मोड़ पर बैरिकेडिंग लगाकर ना रोका जाए जाये इसके लिए नगर पालिका द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र लिखा जाना चाहिए । इससे श्याम भक्त रींगस स्थित बाबा श्याम के दर्शन भी कर पायेंगे और भक्त परेशान भी नही होंगे। वही गणतंत्र दिवस अस्तपाल मैदान में ही करवाने पर जोर दिया। अन्य पार्षदो ने भी दुसरी जगहो पर गणतंत्र दिवस आयोजित करवाने की बात कही। लेकिन अन्त में पालिकाध्यक्ष ने निर्णय किया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस राआउमा विद्यालय के खेल मैदान में मनाया जाएगा। पालिकाध्यक्ष हरीशंकर निठारवाल ने कहा की शहर के अनेक वार्डो में विकास के
कार्य हुए है । सभी वार्डो में लाइटे लगी है। एक सवाल के जवाब में पालिकाध्यक्ष हरीशंकर निठारवाल ने बताया की विगत कार्यकाल में 1757 लाइटे आई थी। इनमें 1540 तो विभिन्न
वार्डो में लगा दी गई। लेकिन इनमें से 217 लाइटो का पता नही है । इस पर योगेन्द्र भामू तथा विष्णु गंगावत ने कहा की यह घपला बडा है ऐसे में इसकी एसीबी से जांच होनी ही चाहिए। बैठक में अनेक कार्यो को लेकर हल्की नौंक झोंक भी हुई इस दौरान पार्षद अशोक कुमावत ने पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल को अंगुली नीचे करके बात करने को कहा तो पालिकाध्यक्ष बिफर गए और पार्षद से कहा कि यदि मेरे से लड़ना है तो बोर्ड से बाहर आकर सड़क पर लड़।
इससे पहले शहरी सरकार में अनेक पार्षदो ने अपने अपने वार्डो में विकास कार्यो पर जोर दिया। इस मौके पर पार्षद अमित शर्मा,अखिलेश भातरा, खेमराज धाबाई,योगेन्द्र भामू,अशोक कुमावत सहित अनेक पार्षद मौजूद थे । बैठक में अनेक
मुद्धो पर मंथन किया गया ।


कर्मचारी चार बजे ही घर रवाना हो जाते है -
सदन में पार्षद विष्णु गंगावत ने कहा की शाम चार बजे ही कर्मचारी कार्यालय से
चले जाते है । ऐसा क्यो है गंगावत ने अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी से कहा की लाखो की लागत से बने सुलभ शौचालय की सिढियो में पानी भरता है । आपकी गाडी के लिए सरकार 25 हजार रुपये देती है । तो आप दौरा क्यो नही करते ।जनता की गाडी कमाई पर अधिकारी मौज कर रहे है। इसके साथ ही पार्षद खेमराज धाबाई ने स्टेशन बाजार में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने व वाहन चालकों द्वारा वाहनों को सड़क पर खड़ा करके रास्ता अवरुद्ध करने की बात कही।
बाईट-हरिशंकर निठारवाल नगरपालिका अध्यक्ष रींगसConclusion:खण्डेला (सीकर)

रींगस नगरपालिका बोर्ड की बैठक सम्पन्न

बैठक में विकास कार्यों को लेकर अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा

गणतंत्र दिवस और बाबा श्याम के मेले को लेकर भी हुई चर्चा

नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.