सीकर.जिले में राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत सोमवार को प्रिंस एजुकेशन हब में की गई,जहां इस कार्यक्रम का आयोजिन बड़े स्तर पर किया गया.हजारों बच्चों के सामने इस अभियान की शुरुआत हुई.पहले ही दिन कॉलेज और स्कूलों के हजारों बच्चों को टीके लगाए गए.
कलेक्टर सीआर मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश है कि खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत बड़े स्तर पर की जाए.कार्यक्रम के बाद प्रिंस एजुकेशन हब के हजारों बच्चों को एक साथ टीके लगाए गए.
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने कहा कि जिले में यह अभियान अपने लक्ष्य से भी आगे निकलेगा और प्रयास रहेगा कि कोई भी बच्चा इस टीकाकरण में नहीं छूटे इसका पूरा खयाल रखा जाएगा.सीएमएचओ ने कहा कि सीकर को पूरी तरह से खसरा और रूबेला से मुक्त करने के लिए यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.पहले स्कूलों में बच्चों को टीके लगाए जाएंगे इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर भी जाएंगी जिससे 9 महीने से 15 साल तक का कोई भी बच्चा इस टीकाकरण से वंचित नहीं रहे.