ETV Bharat / state

खंडेला में कोरोना को लेकर जनजागरण अभियान शुरू, लोगों को वितरित किए मास्क - मास्क वितरण

सीकर को खंडेला में शुक्रवार को जन आंदोलन जागरण अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान अधिकारियों ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किया.

जन आंदोलन जागरण अभियान की शुरुआत, Start of mass movement Jagaran Abhiyan
जन आंदोलन जागरण अभियान की शुरुआत
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 7:51 PM IST

खंडेला (सीकर). कस्बे में महात्मा गांधी जयंती पर उपखंड अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के विरुद्ध जन आंदोलन जागरण अभियान की शुरुआत की गई. अभियान की शुरुआत करते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना महामारी को लेकर जागरूक रहने और आमजन को जागरूक करने की शपथ ली.

इस दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए गए और नियमों की पालना नहीं करने वालों को जागरूक करने का कार्य भी किया गया. उपखंड अधिकारी राकेश कुमार और अन्य अधिकारियो ने स्टैंड पर यात्रियों और राहगीरों को मास्क वितरित कर कोविड-19 नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया गया.

पढ़ेंः गांधी की 151वीं जयंती : सीएम गहलोत करेंगे जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ

उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिया कि जन जागरण अभियान चलाकर आमजन को कोरोाना के विरुद्ध जागरूक करने का कार्य किया जाए.

महात्मा गांधी जयंती पर जिला कलेक्टर के निर्देश के अनुसार कस्बे में मास्क वितरण करने का कार्य किया गया और कोरोना महामारी को लेकर नियमों की पालना करने और आमजन को जागरूक करने की शपथ ली गई. अभियान के अंतर्गत आमजन से समझाइश की गई कि जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाए रखें, 2 गज की दूरी रखें और बार-बार साबुन से हाथ धोए. सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर कोरोना महामारी के प्रति जागरुक करने का कार्य भी किया जा रहा है. एक महीने तक लगातार यह अभियान जारी रहेगा.

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, विकास अधिकारी अजय कुमार आर्य, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेश कुमार पारीक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुलतानराम पालीवाल, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, प्रधानाचार्य राजेंद्र स्वामी, व्याख्याता प्यारेलाल मीणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें.

कांग्रेस पार्टी ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सीकर के खंडेला में शुक्रवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य और विधानसभा प्रत्याशी सुभाष मील के नेतृत्व में तहसील परिसर में धरना दिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी राकेश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा.

ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा तीनों किसान विरोधी अधिनियम से हरित क्रांति को विफल करने की साजिश की जा रही हैं. देश के किसानों और कृषि को नष्ट करने के लिए इस बिल का प्रारूप तैयार किया गया है.

केंद्र सरकार किसानों पर लाठियां बरसा कर उनकी आवाज दबा रही है. बिना संसद में चर्चा और पूर्व परामर्श के किसानों पर केंद्र सरकार यह बिल थोप रही है. साथ ही ज्ञापन में बताया गया कि हाथरस पीड़िता के साथ जो घटनाक्रम हुआ, उसमें दोषियों को फांसी की सजा मिले. पीड़ित परिवार की सुरक्षा और घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.

साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यूपी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जाने पर जो यूपी पुलिस द्बारा अभद्र व्यवहार किया गया है. उन अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें. प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट सुभाष ने बताया कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उपलक्ष में देशभर में किसान और मजदूर बचाओ के रूप में मना रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा जो तीन कानून लाए गए है, वह किसानों के लिए काले कानून हैं.

किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. हमारी मुख्य मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रखा जाए. जिसका स्पष्ट उल्लेख हो और भंडारण की सीमा निश्चित हो और यदि कंपनी किसी किसान से सीधा अनाज खरीदती है, तो न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर ना खरीदा जाए.

पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुए स्पीकर ओम बिरला के पिता...राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

साथ ही सुभाष ने बताया कि गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यूपी के हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे. रास्ते में पुलिस ने उनको रोका और लाठीचार्ज की, जो कि निंदनीय घटना है. जिसकी जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

खंडेला (सीकर). कस्बे में महात्मा गांधी जयंती पर उपखंड अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के विरुद्ध जन आंदोलन जागरण अभियान की शुरुआत की गई. अभियान की शुरुआत करते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना महामारी को लेकर जागरूक रहने और आमजन को जागरूक करने की शपथ ली.

इस दौरान बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए गए और नियमों की पालना नहीं करने वालों को जागरूक करने का कार्य भी किया गया. उपखंड अधिकारी राकेश कुमार और अन्य अधिकारियो ने स्टैंड पर यात्रियों और राहगीरों को मास्क वितरित कर कोविड-19 नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया गया.

पढ़ेंः गांधी की 151वीं जयंती : सीएम गहलोत करेंगे जन आंदोलन अभियान का शुभारंभ

उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिया कि जन जागरण अभियान चलाकर आमजन को कोरोाना के विरुद्ध जागरूक करने का कार्य किया जाए.

महात्मा गांधी जयंती पर जिला कलेक्टर के निर्देश के अनुसार कस्बे में मास्क वितरण करने का कार्य किया गया और कोरोना महामारी को लेकर नियमों की पालना करने और आमजन को जागरूक करने की शपथ ली गई. अभियान के अंतर्गत आमजन से समझाइश की गई कि जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाए रखें, 2 गज की दूरी रखें और बार-बार साबुन से हाथ धोए. सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर कोरोना महामारी के प्रति जागरुक करने का कार्य भी किया जा रहा है. एक महीने तक लगातार यह अभियान जारी रहेगा.

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, विकास अधिकारी अजय कुमार आर्य, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेश कुमार पारीक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुलतानराम पालीवाल, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, प्रधानाचार्य राजेंद्र स्वामी, व्याख्याता प्यारेलाल मीणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें.

कांग्रेस पार्टी ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सीकर के खंडेला में शुक्रवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य और विधानसभा प्रत्याशी सुभाष मील के नेतृत्व में तहसील परिसर में धरना दिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी राकेश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा.

ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा तीनों किसान विरोधी अधिनियम से हरित क्रांति को विफल करने की साजिश की जा रही हैं. देश के किसानों और कृषि को नष्ट करने के लिए इस बिल का प्रारूप तैयार किया गया है.

केंद्र सरकार किसानों पर लाठियां बरसा कर उनकी आवाज दबा रही है. बिना संसद में चर्चा और पूर्व परामर्श के किसानों पर केंद्र सरकार यह बिल थोप रही है. साथ ही ज्ञापन में बताया गया कि हाथरस पीड़िता के साथ जो घटनाक्रम हुआ, उसमें दोषियों को फांसी की सजा मिले. पीड़ित परिवार की सुरक्षा और घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.

साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यूपी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जाने पर जो यूपी पुलिस द्बारा अभद्र व्यवहार किया गया है. उन अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें. प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट सुभाष ने बताया कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उपलक्ष में देशभर में किसान और मजदूर बचाओ के रूप में मना रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा जो तीन कानून लाए गए है, वह किसानों के लिए काले कानून हैं.

किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. हमारी मुख्य मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी रखा जाए. जिसका स्पष्ट उल्लेख हो और भंडारण की सीमा निश्चित हो और यदि कंपनी किसी किसान से सीधा अनाज खरीदती है, तो न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर ना खरीदा जाए.

पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुए स्पीकर ओम बिरला के पिता...राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

साथ ही सुभाष ने बताया कि गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यूपी के हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे. रास्ते में पुलिस ने उनको रोका और लाठीचार्ज की, जो कि निंदनीय घटना है. जिसकी जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.