दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के नांगल गांव में एक महिला की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. लेकिन दिनभर ससुराल पक्ष और पीहर पक्ष के आपसी खींचतान के चलते शव को घर में ही रखकर वार्ता का दौर चलता रहा. हालांकि आपसी सहमति नहीं बनने पर शुक्रवार रात 11 बजे परिजन शव को लेकर खाटूश्यामजी सीएचसी पहुंचे और खाटूश्यामजी पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर शव को कब्जॆ में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
शनिवार को दोनों पक्षों में सुबह से मामलें को लेकर गहमागहमी चलती रही. इसके पश्चात प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवाकर शव महिला के पिता को सौंपा. जानकारी के अनुसार दांता ग्राम निवासी ऋतु रैगर का विवाह 7 साल पहले बाय नांगल गांव के जितेन्द्र रैगर के साथ हुआ था. इनकी एक चार साल की बच्ची भी है. घटना के पश्चात महिला के पीहर पक्ष ने दहेज प्रताड़ना की बात करते हुए सुसराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया.
7 साल पहले हुई थी शादी
मृतका के परिजनों ने बताया कि सात साल पहले 10 जुलाई को ही बेटी की डोली उठी थी और सात वर्ष शादी की सालगिरह के दिन ही दहेज ने बेटी की जान ले ली. परिजनों के मुताबिक मृतका के एक 4 वर्षीय बच्ची भी है.
महिला का सीकर में चल रहा था इलाज
मृतका के पिता देवाराम ने बताया कि मेरी बेटी को ससुराल पक्ष वाले मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. जिसके चलते वो अपनी बेटी का सीकर वीडी मील में इलाज करवा रहा थे.
पढ़ेंः भरतपुर: हत्या के बाद भी खुले में घूम रहे आरोपी, पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लगाए कई गंभीर आरोप
मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम
शनिवार को सुबह से ही पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष मे तनातनी चलती रही और पुलिस की काफी मशक्कत के बाद दोपहर एक बजे मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया.
मृतका के पति को लिया हिरासत में
मृतका की संद्धिग्ध अवस्था में हुई मृत्यु के बाद पुलिस ने मामलें की गंभीरता की देखते हुए मृतका के पति जितेन्द्र रैगर को पुछताछ के लिये हिरासत में ले लिया है. महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा.